अंगेश हिरवानी- धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में तेलीन सत्ती माता महोत्सव में 14 जोड़ों का आदर्श विवाह हुआ। इस दौरान सामाजिक लोगों ने समारोह में शामिल होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। वहीं विभिन्न विषयों पर चर्चा कर सामाजिक संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ। साथ ही धमतरी विधायक ने तेलीन सत्ती मे शेड निर्माण और भवन निर्माण के लिए किए 20 लाख रुपये की घोषणा की।
 
दरअसल, जिला साहू संघ धमतरी ने तीन दिवसीय जिला स्तरीय तेलीन सत्ती माता महोत्सव का अयोजन ग्राम तेलीन सत्ती मे किया। महोत्सव के अंतिम दिन 19 जनवरी को 14 जोड़ा का सामूहिक आदर्श विवाह हुआ। इस दौरान तेलीन सत्ती मंदिर मे पूजा अर्चना कर बारात निकाल कर विवाह स्थल पहुंचा। जहां पर गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ विधिविधान से पूजा अर्चना कर अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए।

14 जोड़ों का हुआ आदर्श विवाह

लोगों ने वर- वधु को दिया आशीर्वाद 

अयोजन में युवक- युवती का परिचय सम्मेलन भी किया गया जिसमें बड़ी संख्या में शादी करने योग्य युवक- युवतियों ने भाग लेकर जीवन साथी चुनने के लिए अपना परिचय दिया। कार्यक्रम में धमतरी जिला के साहू समाज सामाजिक लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। साथ ही समाज के लोगों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद भी दिया।

भवन निर्माण के लिए की गई लाखों की घोषणा 

सामाजिक संगठन को मजबूत करने के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा कर सामाजिक संगोष्ठी का अयोजन हुआ। साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान रक्त दान शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे धमतरी विधायक ओंकार साहू ने इस आयोजन के लिए सामाजिक लोगों को बधाई दिया। इस दौरान उन्होंने शेड और भवन निर्माण के लिए बीस लाख रुपए की घोषणा की।