कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार और महासमुंद जिले की सीमा के अंतर्गत एक बार फिर बाघ को देखा गया है। इस बाघ को बारनवापारा के जंगलों में देखा गया है। वहीं बाघ का एक वीडियो भी निकलकर सामने आया है जिसमें वह दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं बाघ के होने की पुष्टि बलौदा बाजार के डीएफओ बलौदा बाजार मयंक अग्रवाल ने की है। 

मिली जानकारी के अनुसार, नवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र से लगे जंगल सिरपुर-जलकी के बीच इस बाघ को देखा गया। जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग ने खोजबीन कर इसके होने की पुष्टि कर दी है। फिलहाल यह बाघ सिरपुर के आस-पास वन क्षेत्रों में विचरण कर रहा है।

बाघ के मूवमेंट पर रखी जा रही नजर- डीएफओ  

बाघ को लेकर बलौदा बाजार डीएफओ मयंक अग्रवाल ने कहा कि, इसके लिए टीम गठित की गई है। बॉर्डर एरिया में पेट्रोलिंग की जा रही है और कोशिश की जा रही है कि, किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटे। साथ ही बाघ के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। महासमुंद वन विभाग एवं बलौदा बाजार वन क्षेत्र के द्वारा संयुक्त  टीम बनाई गई है। आगे बाघ का जैसा भी मूवमेंट रहेगा वैसी कार्रवाई करेंगे।