दिलीप वर्मा - तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान जारी है। ऐसे में प्रदेशभर में शांतिपूर्ण चुनाव कराने पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में तिल्दा नेवरा पुलिस ने अवैध शराब बेच रहे एक अधेड़ को गिरफ्तार कर लिया है। 

दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, एक अधेड़ बगदई मंदिर के आगे ग्राम सरोरा रोड नहर पुलिया के पास एक मटमैले कलर के पीठू बैग में अवैध शराब रखा है। वह शराब को खपाने के लिए ग्राहक की तलाश में है। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

आरोपी के पास से 30 पौवा अवैध शराब जब्त 

आरोपी कुमार निर्मलकर (55), पिता संतु राम निर्मलकर सरोरा का रहने वाला था। आरोपी के पास से 30 पौवा देशी मसाला शराब जब्त किया गया है।