रायपुर- पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर में लगातार हो रही बारिश के चलते रविवार की शाम एनएमडीसी का एक बांध फूट गया है। बांध का पानी दंतेवाड़ा शहर में भरने लगा है। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय गुरू पूर्णिमा के अवसर पर बालोद जिले के डौंडीलोहारा विकासखण्ड स्थित जामड़ी पाटेश्वर धाम आश्रम पहुंचे। मुख्यमंत्री ने वहां सत्संग स्थल कौशल्या धाम में संत योगी बालकदास से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। फरसगांव में शासकीय राशन दूकान के संचालक और परिवहनकर्ता मनमानी करते दिखाई दिए। जिन्होंने सरकारी चने की बोरियों को शासकीय गोदाम में रखने के जगह निजी घर में उतरवा दिया और अगले दिन सुबह होते ही गायब हो गया। 

रविवार की खास खबरें 

दंतेवाड़ा में बांध फूटा : शहर के कई मोहल्लों में घुसा पानी, 50 मकानों को पहुंची क्षति 1 बच्चा लापता : पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर में लगातार हो रही बारिश के चलते रविवार की शाम एनएमडीसी का एक बांध फूट गया है। बांध का पानी दंतेवाड़ा शहर में भरने लगा है। बांध फूटने से पानी इतनी तेजी से शहर की ओर बढ़ रहा है, जिसमें कई गाडियां और मकान भी बह गए हैं।

पाटेश्वर धाम आश्रम पहुंचे सीएम साय : समाधि स्थल में अर्पित की पुष्पांजलि, प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास की सीटें 50 से बढ़कर होंगी 100 : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय आज गुरू पूर्णिमा के अवसर पर बालोद जिले के डौंडीलोहारा विकासखण्ड स्थित जामड़ी पाटेश्वर धाम आश्रम पहुंचे। मुख्यमंत्री ने वहां सत्संग स्थल कौशल्या धाम में संत योगी बालकदास से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। सीएम श्री साय ने ब्रम्हलीन संत राम जानकी दास जी के समाधि स्थल में पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की और सत्संग स्थल परिसर में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया। मुख्यमंत्री ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव को संबोधित करते हुए उपस्थित सभी लोगों का स्वागत अभिनंदन किया। 

सरकारी राशन की सरेआम हेराफेरी : 9 बोरी चना गोदाम की जगह घर पर उतरवाया, ग्रामीणों के विरोध के बाद अब होगी जांच : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में स्थित फरसगांव में शासकीय राशन दूकान के संचालक और परिवहनकर्ता मनमानी करते दिखाई दिए। जिन्होंने सरकारी चने की बोरियों को शासकीय गोदाम में रखने के जगह निजी घर में उतरवा दिया और अगले दिन सुबह होते ही गायब हो गया। बता दें, कोंडागांव जिले के फरसगांव क्षेत्र के ग्राम खंडरसरा में ऐसा हुआ है। जहां ग्राम गोडमा के एक निजी घर में परिवहनकर्ता और राशन दुकान संचालक की मिली भगत के चलते 9 बोरी से भरे राशन दूकान में मिलने वाले शासकीय चने को उतारा गया। जिसे देखकर ग्रामीणों को कालाबाजारी का शक होने पर उन्होंने वीडियो फोटो बनाया और आला अधिकारी को जानकारी दी। 

कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस : पीसीसी चीफ बैज बोले- स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल, कानून व्यवस्था लचर : कांग्रेस की विभिन्न विषयों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही है। जिसे पीसीसी चीफ दीपक बैज ले रहे हैं। ये प्रेस कॉन्फ्रेंस राजीव भवन में आयोजित की गई है। स्वास्थ व्यवस्था की लचर स्थिति,  प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की जा रही है। इस दौरान संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला समेत कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए हैं। पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया भी प्रेस कॉन्फ्रेंस मौजूद हैं। 

नक्सलवाद :  गृह मंत्री शर्मा ने जारी किये आकड़े, 150 मारे गए और 526 ने किया आत्मसमर्पण : छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने नक्सलवाद को लेकर हुई कार्रवाई और कानून व्यवस्था को लेकर आकड़े जारी किये हैं। उन्होंने 6 माह के भीतर नक्सलियों पर हुई कार्रवाई और कानून व्यवस्था को लेकर हुई कार्रवाई के आंकड़े जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि, देशभर में नक्सलवाद एक बड़ी समस्या है।उन्होंने कहा कि, पिछले 6 महीने के भीतर 150 नक्सली मारे गए हैं। 526 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है और 633 नक्सलियों कों गिरफ्तार किया गया है। 6 महीने में विष्णुदेव साय की सरकार में बड़े काम हुए हैं। कांग्रेस कानून व्यवस्था के नाम पर राजनीति करती है। उनके कार्यकाल में जो कार्रवाई नहीं हुई वो कार्रवाइयां हमारे कार्यकाल में हो रही है।