कवर्धा। छत्तीसगढ़ में पहली बार कांवरियों पर पुष्प वर्षा का अद्भुत और ऐतिहासिक आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम शर्मा छत्तीसगढ़ के प्राचीन, पुरातात्विक, धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के स्थल बाबा भोरमदेव मंदिर पहुंचे। वहां पर उन्होंने सैंकड़ों किमी पदयात्रा कर जलाभिषेक करने आने वाले हजारों कांवरियों पर हेलीकॉपट्र से पुष्पवर्षा किया।

सोमवार की बड़ी खबरें 

छत्तीसगढ़ में पहली बार कांवरियों पर पुष्पवर्षा : सीएम साय और डिप्टी सीएम शर्मा ने बरसाए फूल, भोरमदेव में की पूजा-अर्चना : छत्तीसगढ़ में पहली बार कांवरियों पर पुष्प वर्षा का अद्भुत और ऐतिहासिक आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम शर्मा छत्तीसगढ़ के प्राचीन, पुरातात्विक, धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के स्थल बाबा भोरमदेव मंदिर पहुंचे। वहां पर उन्होंने सैंकड़ों किमी पदयात्रा कर जलाभिषेक करने आने वाले हजारों कांवरियों पर हेलीकॉपट्र से पुष्पवर्षा किया। भोरमदेव में भगवान शिव का दरबार कांवरियों और श्रद्धालुओं के बोल बम और हर हर महादेव के नारों से गूंज उठा। 

झाड़ियों में रस्सी के बीच फंसा मिला तेंदुआ : देखने उमड़ी ग्रामीणों की भीड़, भागने के दौरान मीडियाकर्मी पर किया हमला : धमतरी जिले में एक तेंदुआ गांव के पास आया हुआ था। इस दौरान वह वहां पर एक रस्सी में फंस गया। कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। जंगल की तरफ भागते हुए तेंदुए ने एक मीडियाकर्मी पर अटैक कर दिया, जिससे वह घायल हो गया है। यह पूरा मामला उदंती सीतानदी अभ्यारण के ग्राम मेचका का है। 

खूंटाघाट डैम में मिला शव: पीएससी की कोचिंग कर रहा था बेमेतरा का छात्र, तीन दिन से था लापता : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोटा क्षेत्र में पीएससी कोचिंग करने वाले छात्र की लाश मिली है। छात्र तीन दिनों से लापता था, जिसका शव खूंटाघाट डैम से बरामद हुआ है। युवक की पहचान भेक सिंह, बेमेतरा निवासी के रूप में हुई है। युवक के शव को पीएम के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

धंधेबाज अस्पताल की करतूत : बेटे की लाश छुड़ाने गिरवी रखा घर, 25 दिन के इलाज का थमाया 11 लाख का बिल : एक कहावत है कि, पैसों के बिना ना इंसान चैन से जी सकता है और ना ही चैन से मर सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि, एक बाप को अपने बेटे का शव लेने के लिए अपना घर गिरवी रखना पड़ा। फिर पैसे चुकाने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने पांच घंटे बाद परिजनों को युवक का शव सौंपा। 

बिलासपुर में बेखौफ अपराधी : छात्र का उसी की कार से अपहरण कर मारपीट करते हुए लाइव वीडियो बनाया, संतोषी चौक में युवक की हत्या :
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बदमाशों के हौसलें इस कदर बुलंद हैं कि, वे खुलेआम कार में अगवा कर मारपीट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। युवक इतने बेख़ौफ़ हैं कि, वो बाकायदा इंस्टाग्राम पर लाइव आकर इस मारपीट को अंजाम दे रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाय समझौता करा कर छोड़ दिया। इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।