रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री आवास में जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान कुछ लोग ऐसी समस्याएं भी लेकर पहुंच रहे हैं, जो सुनने में हास्यास्पद तो लगती हैं, लेकिन उनका समाधान स्थानीय स्तर पर क्यों नहीं निकला? यह भी सोचनीय विषय है। इसी तरह की एक समस्या लेकर पहु्ंचे राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव के रहने वाले नंदकिशोर। 

गुरुवार की बड़ी खबरें 

जनदर्शन में एक समस्या ऐसी भी : ग्रामीण बोला- मेरी पत्नी गुम गई है सीएम साहब... ढुंढ़वा दीजिये : 
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री आवास में जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान कुछ लोग ऐसी समस्याएं भी लेकर पहुंच रहे हैं, जो सुनने में हास्यास्पद तो लगती हैं, लेकिन उनका समाधान स्थानीय स्तर पर क्यों नहीं निकला? यह भी सोचनीय विषय है। इसी तरह की एक समस्या लेकर पहु्ंचे राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव के रहने वाले नंदकिशोर। 

कन्या आश्रम में छात्रा की रहस्यमयी मौत : दहशत में छात्राएं, व्यवस्था पर उठ रहे सवाल : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के बेदरे कन्या छात्रावास में अध्ययनरत एक छात्रा की मौत हो गई। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि, छात्रा की मौत किस बिमारी से हुई है। 

पशु तस्करों के गांव पर रेड : सुबह 4 बजे जा धमकी जशपुर पुलिस, 10 तस्कर पकड़े गए 37 मवेशी और 18 वाहन जब्त : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मवेशियों की तस्करी को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत झारखंड सीमा पर बसे साईटांगर टोली गांव में छापा मारा। एसपी शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में 100 से अधिक पुलिस के जवानों ने पूरे गांव को घेर लिया। जिसके बाद 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। दर्जनों मवेशियों सहित दर्जन भर से अधिक वाहनों को जब्त किया गया है।