रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।कवर्धा जिले में बंदर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 

सोमवार की बड़ी खबरें 

महादेव सट्टे की जांच CBI के हवाले 

छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप्प घोटाले की जांच CBI को सौंप दी गई है। इसको लेकर बाकायदा सीबीआई द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया है। इस मामले को लेकर सूबे के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, सभी थानों में दर्ज 70 केसों को CBI को सौंपा गया है। इस मामले में अब कठोरता के साथ कार्यवाही की जाएगी और विदेशो में जो लोग है उनको लाने की कोशिश होगी। 

छत्तीसगढ़ में मिलेंगे तीनों विकल्प : एनपीएस, ओपीएस के बाद यूपीएस का भी ऑप्शन

कर्मचारियों की पेंशन के लिए केंद्र सरकार ने दो दिन पहले ही बड़ा फैसला लेते हुए यूपीएस यानि कि एकीकृत पेंशन योजना की घोषणा की। इस फैसले के अगले दिन 24 अगस्त को महाराष्ट्र सरकार ने यूपीएस एडप्ट  करने का ऐलान कर दिया। एकनाथ शिंदे की कैबिनेट में मोदी सरकार के फैसले पर मुहर लगाकर यूपीएस लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है। महाराष्ट्र के अलावा अभी तक किसी भी राज्य ने इसे लागू करने के लिए कोई पहल नहीं की है। यहां तक कि, बीजेपी शासित राज्यों ने भी कोई पहल नहीं किया है। सभी राज्य इस नफा-नुकसान का आंकलन करने के बाद ही इस पर फैसला लेंगे। 

छत्तीसगढ़ में 9 सितंबर को हड़ताल पर रहेंगे कर्मचारी 

छत्‍तीसगढ़ के कर्मचारी- अधिकारी संयुक्‍त मोर्चा ने केंद्र के समान डीए एवं डीए की एरियर्स राशि को देने पर प्रदेशव्‍यापी बंद का ऐलान किया है। संयुक्‍त मोर्चा के घटक दलों की बैठक में यह फैसला किया गया है। संयुक्‍त मोर्चा के पदाधिकारियों का कहना है कि, घटक दलों की बैठक में बंद के लिए 9 सितंबर की तारीख तय की गई है। संयुक्त मोर्चा ने स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2008 के निर्धारित सेटअप एवं शिक्षा का अधिकार एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उलंघन कर किए जा रहे युक्तियुक्त करण का विरोध करते हुए चार शिक्षक संगठनों से बने शिक्षक संघर्ष मोर्चा की हड़ताल को अपना समर्थन दिया।

CRPF जवान ने खुद को मारी गोली : खुद के सर्विस राइफल AK47 से किया फायर, अस्पताल में तोड़ा दम 

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मार ली है। जवान को आनन- फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक जवान का नाम विपिन्द्र चंद्र है और CRPF की 195 वीं बटालियन के सी कंपनी बारसूर में पदस्थ था। जवान ने खुद के ही सर्विस राइफल AK47 से खुद पर फ़ायर कर लिया। 

फिर खाट ही बना सहारा : गांव के बाहर उफनती नदी और प्रसव पीड़ा से तड़पने लगी गर्भवती, ग्रामीणों ने दिखाई हिम्मत.....

सरकारें चाहे कितनी भी विकास के दावे कर लें, लेकिन आज भी ऐसे कई इलाके प्रदेश में मौजूद हैं, जहां बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल सकी हैं। ऐसा ही एक मामला बीजापुर जिले से सामने आया है। यहां पर एक गर्भवती महिला को उफनती नदी के बीच चारपाई पर लादकर अस्पताल पहुंचाया गया। परिजनों ने मदद के लिए जिम्मेदारों को कॉल किया था, लेकिन किसी कारणवश बचाव दल नहीं पहुंच सका। जिसके बाद ग्रामीणों ने मज़बूरी में गर्भवती महिला को चारपाई के सहारे नदी पार कराकर स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया।

25 नक्सली मुख्यधारा से जुड़े : 6 हार्डकोर समेत 25 लोगों ने छोड़ा विद्रोह का रास्ता, इनमें दो महिला नक्सली भी शामिल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां 29 लाख रुपये के इनामी 6 हार्डकोर नक्सलियों ने अपने 19 अन्य साथियों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया है। समर्पण करने वालों में पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी की दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। संगठन में भेद-भाव से परेशान होकर नक्सलियों ने यह कदम उठाया है। 

नई सरेंडर पॉलिसी पर बोले गृहमंत्री शर्मा - समर्पण पर बेहतर सुविधाओं की होगी घोषणा, मुख्यधारा से जोड़ना हमारा मकसद

छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित के दौरे के बाद राज्य सरकार नक्सलियों के लिए नई सरेंडर पॉलिसी लाने जा रही है। सोमवार को सूबे के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, नक्सलियों की सरेंडर पॉलिसी को और बेहतर करना है। वहां सुविधाओं को जोड़ना है, लेकिन हम चाहते हैं कि, और सुविधाएं देकर उनका जीवन व्यवस्थित करें। बस्तर की स्थिति ऐसी है कि सरेंडर करने वालों को सात दिवस के भीतर आप गन पकड़ाकर गनमैन बना सकते हैं। ये इतने विश्वासपात्र होते हैं। इसलिए जो अनावश्यक बंदूक लेकर निकले हैं, उन्हें मुख्यधारा में जोड़ना हमारा मकसद है। 

छत्तीसगढ़ में बढ़ा स्वाइन फ्लू का खतरा : अंबिकापुर में एक और मौत, 83 साल के बुजुर्ग का मेडिकल कॉलेज में चल रहा था इलाज

प्रदेश में स्वाइन फ्लू के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। सोमवार को स्वाइन फ्लू से 83 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। रायपुर में इलाज के बाद बुजुर्ग को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया था। वहां पर इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई।