रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

सोमवार की बड़ी खबरें 

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में आसमानी आफत से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से राजनांदगांव जिले में आठ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। पढ़िए पूरी खबर...

नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल पर भड़कीं कलेक्टर 

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले की कलेक्टर चंदन त्रिपाठी सोमवार को एक्शन मोड में नजर आई। जहां स्कूल के औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रिंसिपल और स्कूल प्रबंधन को अव्यवस्थाएं मिलने पर जमकर फटकार लगाई। कलेक्टर स्कूल प्रबंधन से इतनी नाखुश थी कि, कलेक्टर ने यहां तक कह दिया कि, कब तक चोरी करेंगे, बच्चे हैं ध्यान रखना चाहिए। पढ़िए पूरी खबर...

सांप को सजा-ए-मौत 

करतला थाना क्षेत्र के ग्राम बैगामार में सांप के डंसने से एक युवक की मौत हो गई। जिस सांप के डंसने से युवक की मौत हुई उस सांप को मारकर युवक के परिजन ने युवक की चिता के साथ जला दिया। युवक की अंतिम यात्रा के दौरान सर्प को रस्सी से बांधकर उसके पीछे-पीछे ले जाया गया और जब युवक का अंतिम संस्कार किया गया वहीं उस सर्प का भी अंतिम संस्कार कर दिया गया। बारिश के दौरान जिले में सर्पदंश की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। नया मामला करतला थाना क्षेत्र के ग्राम बैगामार में सामने आया है। जहां ग्राम बैगामार निवासी डिगेश्वर राठिया 22 वर्ष को एक जहरीले सर्प ने डंस लिया था जब परिजनों को पता चला कि उसे जहरीले सर्प ने डंस लिया है तो घर वालों ने घर में खोजबीन की। पढ़िए पूरी खबर...

निर्माणाधीन हाईवे पर बड़ा हादसा 

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है। सड़क पर बैठे मवेशियों के झुंड को तेज रफ्तार हाइवा ने बेरहमी से कुचल दिया। जिसके कारण मौके पर ही 18 मवेशियों ने दम तोड दिया और आधा दर्जन के करीब मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए है। वहीं सड़क हादसे की वारदात को अंजाम देकर आरोपी हाइवा चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया है। पढ़िए पूरी खबर...