रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

गुरुवार की बड़ी खबरें 

नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप का आगाज 

छत्तीसगढ़ में पहली बार नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। रायपुर में गोल्फ का रोमांच दिखेगा। आज से चैंपियनशिप का आगाज होगा। छत्तीसगढ़ में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। कैडी टूर्नामेंट से चैंपियनशिप की शुरुआत होगी। देश की 20 राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी। नवा रायपुर के गोल्फ कोर्स की पहचान बनेगी। पहला पुरस्कार 10 लाख रुपये और ट्रॉफी है। रनरअप को 6 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ टीम में मुख्य सचिव अमिताभ जैन नजर आएंगे। IFS अनिल राय, एसएस बजाज राजेश अग्रवाल भी मैदान में रहेंगे। साय सरकार की चैंपिनयशिप में सहभागिता है। CM साय समापन में विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे। 

IG अमरेश मिश्रा राष्ट्रपति सुरक्षा की कमान संभालेंगे

राष्ट्रपति  दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगी। रायपुर रेंज के IG अमरेश मिश्रा राष्ट्रपति सुरक्षा की कमान संभालेंगे। दूसरे जिलों के अफसरों और बल को रायपुर बुलाया गया है। राष्ट्रपति सुरक्षा के लिए 8 DIG  और करीब 10 एसपी रैंक के अफसर तैनात होंगे। एडिशनल SP सहित DSP रैंक के दो दर्जन से अधिक अफसर राष्ट्रपति की सुरक्षा करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार मॉकड्रिल किया जा रहा है।

कांग्रेस की नामांकन रैली 

कांग्रेस आज नामांकन रैली निकालेगी। दक्षिण उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा नामांकन जमा करेंगे। गांधी मैदान में सभा कर कलेक्टर ऑफिस तक विशाल रैली निकाल कर नामांकन दाखिल करेंगे। सुबह 11 बजे नामांकन रैली निकाली जाएगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। 

सीएम साय सत्य साईं नर्सिंग कॉलेज का करेंगे उद्घाटन

सीएम विष्णुदेव साय रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम हाउस में सुबह 11.30 बजे बैठक लेंगे। बैठक में मंत्री और अधिकारी शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे श्री सत्य साईं संजीवनी नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। सत्य साईं नर्सिंग कॉलेज नवा रायपुर में बना है।