रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

मंगलवार की बड़ी ख़बरें 

बिलासपुर दौरे पर रहेंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू बिलासपुर दौरे पर रहेंगे। उपराष्ट्रपति 2 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। मंत्री तोखन साहू उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद वे वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से उपराष्ट्रपति के साथ बिलासपुर जाएंगे। 3 बजे गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में 11वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। 4.50 पर रायपुर एयरपोर्ट लौटकर उपराष्ट्रपति को विदाई देंगे।

OBC आरक्षण मामले में कांग्रेस का प्रदर्शन 

OBC आरक्षण मामले में आज प्रदेशभर में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदर्शन का ऐलान किया है। सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में एक दिवसीय धरना देंगे। 

गुरुघासीदास विवि के 11 वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे सीएम साय 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बिलासपुर जिले का दौरा करेंगे। 12.30 बजे जशपुर हेलीपैड से बिलासपुर जाएंगे। वहां पर गुरुघासीदास विश्वविद्यालय के रजत जयंती सभागार में आयोजित 11वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद दिल्ली पब्लिक स्कूल के नवरस 16वें वार्षिकोत्सव में शिरकत करेंगे।