रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के यहां ईडी की रेड

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के यहां ईडी की रेड पड़ी है। ईडी की टीम भिलाई तीन वसुंधरा नगर निवास और रायपुर निवास पहुंची। वहां पर दस्तावेजों की जांच चल रही है। टीम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से पूछताछ कर रही है। 

विधानसभा बजट सत्र का 10 वां दिन 

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज 10वां दिन है। कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी प्रश्नों का जवाब देंगे। सहकारिता मंत्री केदार कश्यप विभिन्न पत्रों को पटल पर रखेंगे। धान के उठाव पर MLA चातुरी नंद खाद्य मंत्री का ध्यानाकर्षण करेंगी। रायपुर में पेयजल की समस्या पर MLA मोतीलाल साहू ध्यानाकर्षण लगाएंगे। MLA सुशांत शुक्ला, लता उसेंडी, रिकेश सेन, दिलीप लहरिया, हर्षिता स्वामी बघेल विभिन्न याचिका प्रस्तुत करेंगे। मंत्री दयालदास बघेल, मंत्री लखन देवांगन, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। 

रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे सीएम साय 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर में ही रहेंगे। 11.30 बजे छत्तीसगढ़ एनर्जी इन्वेस्टर्स समिट 2025 में शामिल होंगे। 1.20 पर विधानसभा के सत्र में शामिल होंगे।4.30 बजे चंदखुरी जाएंगे। बुनियादी प्रशिक्षण शुभारंभ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।