गोपी कश्यप-नगरी। धमतरी जिले के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से भाजपा के प्रत्याशी अरुण सार्वा को ग्रामीण अंचल की महिलाओं से खासा समर्थन मिलता दिख रहा है। खास तौर पर जिला पंचायत चुनाव को लेकर महिलाओं में जागरूकता देखने को मिल रही है। दरअसल श्री सार्वा एक सफल किसान के रूप में पहचान बना चुके हैं, और अब उनके रराजनीति में प्रवेश को लेकर ग्रामीण महिलाएं प्रसन्नचित हैं। 

उन्नतिशील सफल किसान हैं सार्वा

क्षेत्र की महिलाओं का कहना है कि, अरुण का किसानों और गांवों की समस्याओं को करीब से समझना ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। यही कारण है कि, वे उन्हें नेतृत्व सौंपने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। महिलाओं का मानना है कि अरुण के नेतृत्व में पंचायत क्षेत्र का समग्र विकास होगा और गांवों को नई दिशा मिलेगी। महिलाओं की इस अभूतपूर्व समर्थन लहर ने चुनावी समीकरणों को नया मोड़ दे दिया है। अब देखना यह होगा कि यह उत्साह मतपेटियों तक कितना असर डालता है।