राजनांदगांव- जीई रोड नेशनल हाईवे पर अचानक से ट्रक पलटा और उसमें रखी बियर से भरी पेटियां एक के बाद एक गिरती चली गई। बियर की बोतलें गिरते ही राजनांदगांव जिले का नेशनल हाईवे पूरी तरह से जाम हो गया। यह ट्रक महाराष्ट्र के औरंगाबाद से आ रहा था। इसमें 2400 पेटी बियर की रखी हुई थी। ट्रक पलटने की वजह से सब की सब एक बार में तबाह हो गई।
बियर की पेटी लेकर लोग भागने लगे...फिर क्या हुआ
यह ट्रक ओडिशा की तरफ जा रहा था। इसी बीच अचानक से PWD कार्यालय के पास पलट गया। जिसके बाद बियर की कई पेटियां बर्बाद हो गई और आस-पास जाम लगता हुआ दिखाई दिया है। मजे की बात तो यह है कि, लोगों ने बियर पेटी ली और भागते हुए नजर आए हैं। पुलिस ने इन लोगों किसी तरह से दौड़-दौड़ कर पकड़ा है। वहीं आबकारी विभाग भी मौके पर पहुंचा और लोगों को रोकने की कोशिश में लगा रहा।
परमिट मिलने पर ओडिशा भेजा जाएगा
आबकारी विभाग की टीम ने बताया कि, सभी पेटियों को नदई स्थित मोहरा वेयर हाउस में रखने के आदेश दिए हैं। इसके बाद जब परमिट मिलेगा, तब जाकर इन सभी को ओडिशा के लिए भेज दिया जाएगा। इसके अलावा बाइपास के जरिए बाकी ट्रकों को रवाना किया जा रहा है। यहां पर आम लोगों को यातायात की काफी दिक्कत हो रही है।