रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की घोषणा कर दी है। इसी बीच मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। चुनाव की घोषणा साथ करते हैं तो परिणाम अलग-अलग क्यों है। नगरीय निकाय के परिणामों का पंचायत पर असर होगा।

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सारे चुनाव खत्म होने के बाद 24 फरवरी को साथ में परिणाम घोषित करने के मांग की है। इसके अलावा उन्होंने उस मामले में राज्य निर्वाचन आयोग को इस संबंध में चिट्ठी लिखने की भी बात कही है। कहा कि, विशेषज्ञों से राय लेकर कोर्ट भी जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें...B.ED वाले सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन : सीएम साय बोले- नहीं चाहते कि उनकी नौकरी जाए

22 जनवरी से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया

नगरीय निकायों में एक चरण में चुनाव होगा। इसके लिए 22 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं 11 फरवरी को मतदान होगा। इसके अलावा 15 फरवरी को मतगणना की जाएगी। वहीं नाम वापसी की अंतिम तारीख 31 जनवरी तय की गई है। मार्च में बोर्ड परीक्षा से पहले चुनाव संपन्न होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगामी निकाय और त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। 10 नगर पालिक निगम, 49 नगर पालिका परिषद, 114 नगर पंचायतों में चुनाव होगा। 

निर्वाचन EVM से होगा नगरीय निकाय चुनाव 

नगरीय निकाय का निर्वाचन EVM से संपन्न कराया जाएगा। वहीं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होगा। नगर पालिकाओं में  44 लाख 74 हजार 269 कुल मतदाता हैं जिसमें पुरुष मतदाता 22 लाख 525 और महिला मतदाता 22 लाख 73 हजार 232 है। जबकि अन्य मतदाताओं की संख्या 512 है। वहीं चुनाव के लिए कुल 5 हजार 970 और उप निर्वाचन के लिए 22 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। 1 हजार 531 संवेदनशील और 132 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बनेंगे। 

1 लाख से अधिक मतदान कर्मी सम्पन्न कराएँगे

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 433 जिला पंचायत और 2 हजार 973 जनपद पंचायत सदस्य हैं। जबकि 11 हजार 672 ग्राम पंचायत सरपंच 1 लाख 60 हजार 180 ग्राम पंचायत पंच का चुनाव होगा। वहीं 1 करोड़ 58 लाख 12 हजार 580 कुल मतदाता है। जिसमें पुरुष मतदाता 78 लाख 20 हजार 202 और महिला मतदाता 79 लाख 92 हजार 184 हैं। इसके अलावा अन्य मतदाता 194 हैं। आगमी चुनाव में 1 लाख से अधिक मतदान कर्मी चुनाव सम्पन्न कराएँगे।