राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में विजय जुलूस के दौरान भारी बवाल हो गया। यहां पर मामूली विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ा की दो लोगों पर चाकू और ब्लेड से हमला कर दिया गया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने देर रात तक आरोपियों की गिरफ़्तारी को लेकर थाने में धरना दिया। 

दरअसल, यह पूरा मामला गुंडरदेही थाना क्षेत्र का है। जहां के रेंगाकठेरा गांव में सरपंच चुनाव जीतने के बाद आभार रैली निकाली गई थी। इस दौरान बबलू भक्ता नाम के युवक ने कुलदीप सार्वा पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर देर रात तक थाने में धरना दिया।