रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में अगले दो दिन के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पिछले कुछ दिनों से थमी हुई बारिश की रफ्तार एक बार फिर से तेज होगी। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आज हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। 

24 और 25 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मानसूनी तंत्र के प्रभाव से अगले दो दिन पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश हो सकती है। छत्‍तीसगढ़ में अब तक हुई 855.8 मिमी बारिश हुई है। 

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी 

छत्तीसगढ़ के बालोद, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जांजगीर-चांपा, जशपुर, खैरगढ़ छुईखदान गंडई, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, मुंगेली, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सक्ती, सारंगढ़ बिलाईगढ़, सरगुजा जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

राजधानी में बारिश शुरू 

वहीं राजधानी रायपुर में भी बारिश शुरू हो गई है। राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में तेज बारिश हो रही है। गरज- चमक के साथ तेज बारिश हो रही है।