रायपुर। महिला थाना प्रभारी वेदवती दरियो को एसीबी की टीम ने एफआईआर दर्ज करने के एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है । महिला थाने की टीआई ने एक महिला से उसके पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना तथा घरेलू हिंसा मामले में एफआईआर दर्ज करने पैसों की मांग की थी। टीआई जिस महिला से पैसों की मांग कर रही थी, वह मूलतः गरियाबंद की रहने वाली है। वह लोधीपारा में निवासरत है और लोगों के घरों में खाना बनाने का काम करती है।  महिला थाने की टीआई को ट्रैप करने एसीबी के डीएसपी रैंक के अफसर पहुंचे थे। एसीबी के अफसरों के मुताबिक पीड़ित महिला ने चार माह पूर्व अपने पति के खिलाफ थाने में दहेज प्रताड़ना के साथ मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई थी। 

महिला की शिकायत पर पुलिस ने महिला और उसके पति की कई दौर की काउंसिलिंग कराई। काउंसलिंग में दोनों पक्षों द्वारा सहमति नहीं बनने पर थाना प्रभारी ने महिला को एफआईआर दर्ज कराने के नाम पर कई दफा थाना बुलाकर घंटों बिठाकर रखने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की।  महिला के मुताबिक,  काउंसिलिंग में समझौता नहीं होने पर टीआई द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने की स्थिति में उसने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी भी मांगी थी, जिसका थाना प्रभारी ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया। महिला के अनुसार थाना प्रभारी उसे हर बार उलझाते हुए एफआईआर की प्रक्रिया प्रोसेस में होने की बात कह टालमटोल करती थी। 

काउंसिलर ने कहा टीआई से मिलने 

महिला के अनुसार वह कुछ दिन पूर्व काउंसिलिंग कराने वाली टीम में शामिल एक काउंसिलर से मिली। काउंसिलर ने महिला को टीआई से जाकर मिलने के लिए कहा। इस पर वह टीआई से पुनःमिलने थाना पहुंची। टीआई ने महिला से उसके पति के खिलाफ 498 ए के तहत अपराध दर्ज करने 50 हजार रुपए की मांग की। इस पर महिला ने इसकी लिखित शिकायत एसीबी में की।

सुबह नौ बजे से जाल बिछाया

महिला थाने की टीआई को ट्रैप करने एसीबी की टीम ने सुबह नौ बजे से जाल बिछाया था। पीड़ित महिला सुबह साढ़े नौ बजे के करीब टीआई से मिलने पहुंची। थाने में भीड़ होने की वजह से टीआई ने महिला को दोपहर आने के लिए कहा। दोपहर महिला 20 हजार रुपए लेकर पहुंची, तब टीआई ने महिला को 50 हजार रुपए से कम में एफआईआर दर्ज नहीं करने की बात कही। मोलभाव करने पर टीआई 35 हजार रुपए लेने राजी हुई। इस पर शाम के समय महिला पुनः थाने पहुंची और पहली किस्त के रूप में 20 हजार रुपए टीआई को दिया। इसी दौरान एसीबी की टीम ने थाने के अंदर दबिश देकर टीआई की जेब से रिश्वत की रकम बरामद कर कार्रवाई की।

नायब तहसीलदार घूस लेते गिरफ्तार

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया है। मिली जानकारी के मुताबिक यहां कब्जा जमीन मामले में एक ग्रामीण से 50000 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए धमतरी तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है। एसीबी की टीम देर शाम तक कार्रवाई में जुटी हुई है। प्रार्थी दिलीप पुरी गोस्वामी ने जमीन कब्जा मामले को लेकर रिश्वत मांगने की शिकायत एसीबी कार्यालय में किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीबी की टीम ने पांच जुलाई को विशेष रणनीति के तहत धमतरी पहुंचकर कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि संबंधित जमीन 85 डिसमिल है, जिस पर कब्जा को लेकर विवाद चल रहा था। धमतरी राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार के कारनामा को पकड़ने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो ने शुक्रवार को देर शाम तहसील दफ्तर में कार्रवाई की है। तहसील दफ्तर परिसर के कमरा नंबर 14 में पदस्थ नायब तहसीलदार क्षीरसागर बघेल को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथ 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। खबर है कि आरोपित अधिकारी को टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो के एडिशनल एसपी सीडी तिर्की के नेतृत्व में किया गया। टीम में करीब आठ से 10 एसीबी के अधिकारी और जवान तैनात है, देर शाम तक एसीबी की कार्रवाई जारी थी।