राहुल यादव/लोरमी- विश्व अंतरराष्ट्रीय टाइगर डे के अवसर पर छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। लोरमी जिले के अचानकमार में बाघों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। 2024 में हुए फोर्थ फेस टाइगर सर्वे में पता चला है कि, अचानकमार टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ी है। 

जानकारी के मुताबिक, 10 बाघों में से 3 बाघ और 7 बाघिन है। वहीं एटीआर में टाइगर सेंसस 2022 में बाघों की संख्या केवल 5 थी। ग्रीष्मकालीन सर्वे के दौरान एटीआर में ब्लैक पैंथर होने की भी पुष्टि हुई है। यहां एटीआर प्रबंधन की तरफ से निरंतर बाघों की संख्या बढ़ रही है। यानी इस दिशा में बेहतर कार्य हो रहे हैं। ये छत्तीसगढ़ के लिए बहुत बड़ी और खुशी की बात है। 

भविष्य में और बेहतर परिणाम होंगे 

आने वाले समय में न केवल जंगल की उत्पादकता बढ़ेगी, साथ ही इको टूरिज्म में वृद्धि होगी और अन्य देशों से आए सैलानियों और वन्यजीव प्रेमियों की संख्या बढ़ेगी। इतना ही नहीं स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे, वहीं वन्यजीव प्रेमियों, वानिकी के विद्यार्थियों और रिसर्च स्कॉलर्स के लिए एक बेहतर विकल्प राज्य में ही उपलब्ध होगा।