जितेंद्र सोनी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के युवाओं में स्टंट का काफी क्रेज है। वे अपनी जान जोखिम में डालकर स्टंट करते नजर आते हैं। उन्हें पुलिस-प्रशासन का भी कोई डर नहीं है। ताजा मामाला जशपुर जिले का है। जहां पर स्टेट हाइवे में दो स्कूटी सवार युवक स्टंट करते दिखे।
मिली जानकारी के अनुसार, बतौली चरईडाँड़ स्टेट हाइवे पर दो स्कूटी सवार युवा स्टंट करते दिखे। वे स्कूटी में स्टैंड अड़ाकर चिंगारी निकाल रहे हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। साफ है कि, छत्तीसगढ़ में युवा न तो पुलिस से डरते हैं और न ही उन्हें अपनी और दूसरों के जान की कोई परवाह है। यही कारण है कि, इस तरह की लापरवाही की खबरें लगातार सामने आ रही हैं।
पिछले महीने अंबिकापुर में स्टंट करते दिखे थे छात्र-छात्राएं
वहीं पिछले महीने अंबिकापुर में बीच सड़क पर छात्र-छात्राओं का खतरनाक स्टंट देखने को मिला था। सभी स्टूडेंट्स स्वामी आत्मानंद स्कूल के थे जो फेयरवेल पार्टी खत्म होने के बाद कार में सरेराह मस्ती करते हुए दिखे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था।