Delhi Rape Case: दिल्ली के जगतपुरी इलाके में शादी का झांसा देकर 24 साल की युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ रेप किया और बाद में उससे शादी करने से मुकर गया। इसके बाद युवक ने युवती को अश्लील वीडियो और फोटो को वायरल करने की धमकी भी दी। फिलहाल, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला जनकपुरी थाना क्षेत्र का है। यहां युवती अपने परिवार के साथ रहती है। उसने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि इस साल फरवरी 2024 में उसकी मुलाकात करण नाम के एक लड़के से हुई थी। दोनों लक्ष्मी नगर स्थित एक कैफे में मिले थे। यहां दोनों ने एक दूसरे के फोन नंबर लिए और फिर बातचीत करनी शुरू कर दी। आरोप है कि आरोपी करण ने उसके परिवार के सामने उससे शादी करने के लिए कहा था। उसके बाद उसने शादी करने का झांसा देकर युवती से कई बार रेप किया।
नशे की हालत में किया रेप, अश्लील वीडियो भी बनाई
युवती का आरोप है कि 28 अक्टूबर 2024 को आरोपी उसे एक होटल में ले गया और वहां कोल्ड ड्रिंक पिलाई। जिसके पीने के बाद युवती बेहोशी की हालत में हो गई। इसके बाद आरोपी उसे होटल के कमरे में ले गया और उसके साथ रेप किया। युवती ने आरोप लगाया कि होटल के कमरे में उसकी अश्लील फोटो और वीडियो खींच लिए। जब उसने आरोपी का विरोध किया तो करण ने उसकी पिटाई कर दी। लेकिन, बाद में उसने माफी मांगी और शादी करने की बात कही। हालांकि, बाद में उसने शादी करने से इंकार कर दिया।
शादी का बनाया दवाब तो वीडियो वायरल करने की दी धमकी
युवती का आरोप है कि जब उसने करण पर शादी का दबाव बनाया तो उसने पीड़िता के अश्लील फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। जिसके बाद युवती ने मामले की शिकायत थाने में की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी करण अभी फरार है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Delhi Crime News: पति से मिलने जेल जाती थी पत्नी, वहीं हो गया किसी और से प्यार... फिर एक आशिक ऐसे बना कातिल