Delhi Pollution Under Control: दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए 16 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के सभी चार चरण लागू किए गए। इस दौरान 2,60,258 गाड़ियों के प्रदूषण अंडर कंट्रोल (PUC) सर्टिफिकेट न होने पर चालान काटे गए, जिससे 260 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की गई।
चालान और जब्ती के आंकड़े
GRAP-4 के सबसे सख्त चरण के दौरान, 18 नवंबर से 5 दिसंबर तक, 1,14,089 गाड़ियों के चालान काटे गए। वहीं, 11,427 पुरानी गाड़ियां जब्त की गईं। GRAP-2 के दौरान सबसे ज्यादा 5,346 पुरानी गाड़ियों को जब्त किया गया था।
ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में सर्द हवाओं से गिरा तापमान, हरियाणा में आज से दो दिनों तक चलेगी शीतलहर
प्रदूषण पर सख्ती के लिए इतना जुर्माना
PUC सर्टिफिकेट न होने पर हर गाड़ी मालिक से 10,000 रुपये का जुर्माना वसूला जा रहा है। GRAP-4 के प्रतिबंध हटने के बाद GRAP-2 के नियम लागू हैं, जिसके तहत अब तक 8,240 चालान काटे गए हैं। दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) नवंबर में 450 तक पहुंच गया था, जो 'गंभीर' केटेगरी में आता है। हाल ही में इसमें मामूली सुधार हुआ है और AQI 247 तक गिरा है, जो 'खराब' केटेगरी में है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली बार काउंसिल पद से हटाए जाने के बाद संजीव नासियार ने भाजपा पर किया वार, बोले- मैं डरने वाला नहीं..
प्रदूषण नियंत्रण के उपाय जारी
अधिकारियों ने बताया कि PUC सर्टिफिकेट की जांच को लेकर सख्ती जारी रहेगी। GRAP-4 के बाद भी प्रदूषण नियंत्रण के लिए GRAP-2 के नियम लागू हैं। साथ ही, नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।