नई दिल्ली पालिका परिषद (NDMC) आने वाले फूलों के मौसम में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक बड़े हिस्से की शोभा बढ़ाएंगे। एनडीएमसी प्रशासन ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस वसंत में पहली बार एनडीएमसी क्षेत्र/लुटियन जोन के बाहर खिले विदेशी ट्यूलिप, आने वाले फूलों के मौसम में दिल्ली के बड़े हिस्से को सजाएंगे, जिसके लिए दिल्ली की हरियाली एजेंसियों द्वारा 9 लाख से अधिक ट्यूलिप खरीदे जाने की योजना है।
इस साल 9 लाख ट्यूलिप, 2023 की सर्दियों में दिल्ली में लगाए जाने वाले ट्यूलिप की संख्या (5 लाख ट्यूलिप) से लगभग दोगुने और 2022 में लगाए जाने वाले ट्यूलिप की संख्या (1.5 लाख ट्यूलिप) से लगभग छह गुना अधिक होंगे। इस साल लक्ष्य दिल्ली भर में लगभग 200 प्रमुख स्थानों पर ट्यूलिप लगाने का है।
एलजी ने दिए डीडीए, एनडीएमसी को निर्देश
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना के उद्देश्य और राष्ट्रीय राजधानी को 'फूलों के शहर' में बदलने पर दिए गए जोर के अनुरूप शहर भर में ट्यूलिप और अन्य फूलों के रोपण में वृद्धि है। एनडीएमसी प्रशासन ने बताया कि मंगलवार को एलजी सक्सेना की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी फूलों के मौसम में ट्यूलिप की सोर्सिंग और रोपण के लिए एक खाका तैयार किया गया। बैठक में विभिन्न नागरिक और सरकारी एजेंसियों के बागवानी विभागों ने भाग लिया।
बैठक में एलजी को बताया गया कि इस वर्ष एनडीएमसी 6 लाख ट्यूलिप खरीदेगी, जबकि डीडीए 4 लाख ट्यूलिप खरीदेगा। अन्य नागरिक और हरियाली एजेंसियां अपनी आवश्यकताओं के अनुसार एनडीएमसी और डीडीए से ट्यूलिप खरीदेंगी। पालमपुर में सीएसआईआर-हिमालय जैव-संसाधन प्रौद्योगिकी संस्थान और अन्य केंद्रों से लगभग 2.5 लाख ट्यूलिप बल्ब भी प्राप्त किए जाएंगे, जहां एनडीएमसी ने आगे के पुनर्जनन के लिए दिल्ली से काटे गए ट्यूलिप बल्ब भेजे थे।
ट्यूलिप से सजाए जाएंगी ये जगह
बैठक में एलजी ने इस वर्ष ट्यूलिप के लिए लोगों के भारी उत्साह को देखते हुए डीडीए और एनडीएमसी को शहर के विभिन्न हिस्सों जैसे नई दिल्ली, पूर्वी, उत्तरी और बाहरी दिल्ली क्षेत्रों में अपनी नर्सरियों के माध्यम से उचित मूल्य पर गमलों में ट्यूलिप बेचने का निर्देश दिया। इस साल, एनडीएमसी का पूरा इलाका, जिसमें इसके 52 राउंड अबाउट, शांति पथ का डिप्लोमैटिक एरिया, तालकटोरा गार्डन, विंडसर प्लेस, सेंट्रल पार्क (कनॉट प्लेस), मंडी हाउस, अकबर रोड, चाणक्यपुरी, लोधी गार्डन और नेहरू पार्क, आरएमएल राउंड अबाउट जैसे प्रमुख स्थान शामिल हैं, इनको बहुरंगी ट्यूलिप से सजाया जाएगा।