Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी फूंक-फूंक कदम रख रही है। ये ही वजह है जिस सीट पर समीकरण बदलते नजर आते हैं, वहीं अपना उम्मीदवार बदल देती हैं। इसी बीच AAP ने मटिया महल सीट पर अपना उम्मीदवार बदलने का ऐलान कर दिया है। 

जानकारी के मुताबिक, मटिया महल विधानसभा सीट से शोएब इकबाल की जगह अब आले मोहम्मद इकबाल चुनाव लड़ेंगे। खबरों की मानें, तो शनिवार को अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बताया जा रहा है कि आले मोहम्मद इकबाल शोएब इकबाल के बेटे हैं और वह MCD में डिप्टी मेयर भी रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल ने अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप का किया ऐलान

आले मोहम्मद इकबाल आप के ऐसे चौथे उम्मीदवार हैं, जिन्हें अपने परिजन के बदले में उम्मीदवार घोषित किया गया है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शोएब इकबाल ने साल 2020 के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की थी और बीजेपी प्रत्याशी रविंदर गुप्ता को 50,241 वोटों के अंतर से हराया था। हालांकि, इस बार आम आदमी पार्टी ने शोएब इकबाल की जगह आले मोहम्मद इकबाल को उतारने का फैसला लिया है। 

बीजेपी में उम्मीदवारों को लेकर मंथन जारी

बता दें कि आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा का चुनाव पूरी रणनीति और तैयारी के साथ लड़ रही है। आप ही अकेली ऐसी पार्टी है, जिसने सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए है। हालांकि, उम्मीदवार बदलने का सिलसिला जारी है। वहीं कांग्रेस ने केवल 21 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। इसके अलावा बीजेपी अभी उम्मीदवारों को लेकर मंथन में लगी हुई है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि भाजपा 25 दिसंबर या इससे पहले अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।  

ये भी पढ़ें- केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने का मामला: संजय सिंह ने कहा- ED झूठ बोल रही, सौरभ भारद्वाज बोले- सच है तो लेटर दिखाइये