AAP Documentary Unbreakable: आम आदमी पार्टी की ओर से बनाई गई डॉक्यूमेंट्री अनब्रेकेबल को लेकर सियासत बढ़ती जा रही है। आप का कहना है कि यह फिल्म पार्टी के संघर्ष के ऊपर बनाई गई है और इसमें दिखाया गया है कि किस तरह पार्टी के बड़े नेताओं को जेल भेजा गया। यह डॉक्यूमेंट्री रविवार को ऑनलाइन लीक हो गई। फेमस यूट्यूबर ध्रुव राठी ने इस फिल्म की करीब 30 मिनट की वीडियो अपने चैनल पर शेयर की, जिसके टाइटल में उन्होंने लिखा कि 'बैन होने से पहले इस डॉक्यूमेंट्री को देख लें।'
अरविंद केजरीवाल ने दिया ध्रुव को धन्यवाद
अरविंद केजरीवाल ने आप की डॉक्यूमेंट्री अनब्रेकेबल को अपने चैनल पर शेयर करने के लिए ध्रुव राठी को धन्यवाद दिया है। उन्होंने सोमवार को एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि धन्यवाद ध्रुव, जब पूरा सिस्टम इस फिल्म को रोकने की कोशिश कर रहा था, तब ध्रुव ने डॉक्यूमेंट्री को दुनिया के सामने लाकर हिम्मत दिखाई। इसके अलावा उन्होंने लिखा कि यह फिल्म उनके लिए बेहद ही भावुक है और उनके पिछले दो सालों के संघर्ष की कहानी है। देश की किसी और पार्टी ने ऐसी साजिशों और पूरे सिस्टम के हमलों का सामना नहीं किया होगा। इसके आगे केजरीवाल ने लिखा कि मुश्किल वक्त ही बताता कि हम असल में कौन हैं।
'आप' की डॉक्यूमेंट्री पर चल रहा विवाद
आम आदमी पार्टी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर दिल्ली पुलिस की और से रोक लगा दी गई है। आप के नेताओं ने इसे बीजेपी की साजिश बताते हुए कहा कि बीजेपी क्यों डर रही है, जबकि यह फिल्म सिर्फ आप नेताओं के जेल जाने पर बनाई गई है। वहीं, दूसरी ओर इस मामले पर दिल्ली पुलिस ने हाल ही में बताया कि इस फिल्म की स्क्रीनिंग के आयोजन के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई है, ऐसे में इस तरह के आयोजन से दिशानिर्देशों का उल्लंघन होगा। साथ ही पुलिस ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि उन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) के दफ्तर में सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए ऐसे आयोजनों के लिए अनुमति लेनी चाहिए।
रविवार को धरने पर बैठे संजय सिंह
आप सांसद संजय सिंह रविवार को गोदावरी ऑडिटोरियम पहुंचे थे, जहां पर वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पत्रकारों को आप की डॉक्यूमेंट्री दिखाना चाहते थे। लेकिन दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उस पर रोक लगा दी। इसके बाद संजय सिंह ने सवाल करते हुए कहा कि नियम के तहत बिना अनुमति के प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर सकते हैं। आप सांसद काफी देर वहीं ऑडिटोरियम की सीढ़ियों पर धरने पर बैठे रहे। संजय सिंह ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि वह चुनाव की रैली करने के लिए नहीं आए हैं, ऐसे में बीजेपी क्यों डरी हुई है?
बाद में दिल्ली चुनाव के अधिकारी ने संजय सिंह के आरोपों को खारिज करते हुए बताया कि उन्होंने संजय सिंह के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर रोक नहीं लगाई है। चुनाव आयोग की ओर से उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की पूरी छूट है।
क्या है 'आप' की डॉक्यूमेंट्री में?
आम आदमी पार्टी ने इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया हुआ है। पार्टी का दावा है कि ये डॉक्यूमेंट्री आप नेताओं के जेल जाने के ऊपर बनाई गई है। करीब 30 मिनट की इस डॉक्यूमेंट्री में अरविंद केजरीवाल, सीएम आतिशी, आप सांसद संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज समेत कई आप नेताओं के इंटरव्यू दिखाए गए हैं।
सीएम आतिशी ने एक्स पर लिखा कि यह डॉक्यूमेंट्री एक ऐसे संघर्ष की कहानी है, जहां पर आम लोगों की एक छोटी सी पार्टी ने दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी और तानाशाही सत्ता के सामने झुकने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने अपील करते हुए लिखा कि इस पर बैन लगने से पहले जरूर देख लें।
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में डॉक्यूमेंट्री की एंट्री: चुनाव आयोग के खिलाफ धरने पर बैठे संजय सिंह, कहा- बीजेपी क्यों डर रही