Delhi Assembly Session: दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा आज विधानसभा में भी चर्चा का विषय रहा। इस मामले पर सुबह से ही माहौल गर्म नजर आया। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसदों ने परिसर में विधानसभा शुरू होने से पहले ही प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में हुआ और इसमें टीएमसी के सांसद भी शामिल रहे।
इस दौरान सांसदों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जवाब मांगा। अब शाम को अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सवाल किया है।
केजरीवाल ने कानून व्यवस्था पर किया सवाल
अरविंद केजरीवाल ने वकीलों की एक वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली के हालात इतने खराब हो गए हैं कि सड़क पर हाथ में फोन लेकर चलना भी मुश्किल है। सड़कों पर फोन छीन लिए जाते हैं। लोगों को फिरौती के लिए कॉल आने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। बहुत से मामले पुलिस में दर्ज होते हैं और कई मामले दर्ज नहीं कराए जाते।
दिल्ली में ओपेन गैंग वॉर हो रहा है, खुलेआम सड़कों पर शूटआउट हो रहे हैं। पहले जो चीजें फिल्मों में देखते थे, अब वो दिल्ली में हकीकत में हो रहा है। दिल्ली में किडनैप और महिलाओं की किडनैपिंग कर रेप के मामले सामने आ रहे हैं। आज दिल्ली को गैंगस्टर कैपिटल के नाम से जाना जाता है। अगर ऐसा ही रहा और गैंगस्टर खुले में घूमते रहेंगे, तो दिल्ली में कौन आएगा।
ये भी पढ़ें- Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में आज रात पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, 9 डिग्री तक पहुंच सकता है न्यूनतम तापमान
बड़ी बात ये है कि ये घटनाए अमित शाह के घर के 20 से 30 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है। उन्होंने दिल्ली में गैंगस्टर साइकल की चर्चा करते हुए कहा कि दिल्ली के व्यापारी फिरौती और गोलीबारी की घटनाओं के कारण दिल्ली छोड़ रहे हैं। युवा बेरोजगार हो रहे हैं और वो कुछ हजार रुपयों के लिए गैंगस्टर की गैंग में शामिल हो रहे हैं। 17-17 साल के बच्चे गोलीबारी, शूटआउट और मर्डर कर रहे हैं। दिल्ली की इन खबरों को सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीजेपी दिसंबर में जारी कर सकती है लिस्ट, हर विधानसभा सीट से चुने 3-3 संभावित उम्मीदवार