AAP MLA Naresh Balyan Controversy: आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान को लेकर बड़ा आरोप लग रहा है। कहा जा रहा है कि वो रंगदारी मांगने का रैकेट चलाते हैं। इस मामले को लेकर उत्तम नगर से विधायक नरेश बालियान की एक कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इसके बाद से ही आप पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। भाजपा ने भी इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने आप को गुंडों की पार्टी तक कह दिया है।
AAP MLA Naresh Balyan's audio with gangsters extorting Delhi builders exposes Kejriwal's Mafia Raj.
Under his rule, law and order have collapsed, turning Delhi into a hub of crime and corruption, while they shamelessly blame the BJP.
The real side of Kejriwal model.… pic.twitter.com/RS8dMQpzBN
— Zubin Ashara (@zubinashara) November 30, 2024
भाजपा नेता गौरव भाटिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने आप को गुंडों की पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि गुंडे आप के सबसे बड़े समर्थक हैं। वे लोग खुलेआम वसूली कर रहे हैं और आप विधायक के इशारों पर आम आदमी पार्टी के नेता लोगों को धमकाकर व्यवसायियों से वसूली कर रहे हैं। उन्होंने नरेश बाल्यान के कथित ऑडियो का जिक्र करते हुए रंगदारीखोर बताया और कहा कि इस ऑडियो में नरेश बाल्यान पैसे वसूलने के लिए एक गैंगस्टर से बात कर रहे हैं। दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को शराब घोटाला करने और रंगदारी का धंधा करने के लिए सत्ता में नहीं बैठाया है।
ये भी पढ़ें-ED का बड़ा एक्शन: राज कुंद्रा के घर समेत 15 ठिकानों पर छापा, अश्लील फिल्म बनाने के मामले में हुई कार्रवाई
वीरेंद्र सचदेवा ने की जांच की मांग
इस मामले में दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने विधायक नरेश बालिवान पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उन पर खुद उनके करीबी बिल्डर से गैंगस्टर के जरिए पैसा वसूलने का आरोप है। जांच एजेंसी को इस मामले की पूरी जांच करनी चाहिए और इन्हें जेल भेजना चाहिए। इस मामले में जो सबूत मिले हैं, उसके आधार पर विधायक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उनके फरार होने से पहले कार्रवाई की जानी चाहिए। इस ऑडियो के जरिए पता चलता है कि दिल्ली की जनता ने जिन्हें चुना है, वे राष्ट्रीय राजधानी की जनता को लूटने का काम कर रहे हैं।
VIDEO | "There are audio clips in which MLA Naresh Balyan is giving tips to gangsters to extort money. This means that those who were elected by the people of Delhi, they are working to loot the people of the national capital," says Delhi BJP president Virendra Sachdeva… pic.twitter.com/H1WbposiRU
— Press Trust of India (@PTI_News) November 30, 2024
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पहले भी लंदन में बैठे कथित गैंगस्टर कपिल सांगवान और आम आदमी पार्टी के साठगांठ का आरोप लगाया जा चुका है। कपिल दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है और वर्तमान में लंदन से गैंग को ऑपरेट करता है। कपिल को इनेलो नेता नफे सिंह की हत्या के मामले में भी आरोपी बनाया गया है।
ये भी पढ़ें: HBSE Board Exam 2025: हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं के लिए बढ़ी आवेदन तिथि, जानें अंतिम तारीख और शुल्क