दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी नेता प्रवेश शर्मा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। अब आप के सांसद संजय सिंह ने महिलाओं को कैश बांटने के मामले में ईडी के दफ्तर पहुंचकर बीजेपी नेता के खिलाफ शिकायत दी है। जिसे ईडी ने स्वीकार भी कर लिया है। इसकी जानकारी AAP नेता ने बयान जारी कर दी है।
दरअसल, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह गुरुवार को ईडी के दफ्तर पहुंचे और शिकायत रिसीव कराने के बाद उन्होंने मीडिया में आकर बयान दिया। उन्होंने अपना शिकायत पत्र दिखाते हुए कहा कि देखिए ये शिकायत ईडी ने रिसीव कर ली है। लेकिन, ईडी ने कार्रवाई का काई आश्वासन नहीं दिया है। अब देखना ये होगा कि ईडी इस मामले में क्या कार्रवाई करेगी।
सीएम आतिशी ने लगाया था बेजेपी नेता प्रवेश शर्मा पर आरोप
बता दें कि दिल्ली की सीएम आतिशी ने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर कैश बांटने का आरोप लगाया था।आतिशी ने कहा था कि बीजेपी की ओर से नई दिल्ली विधानसभा में लोगों का वोटर आईडी कार्ड देखकर उन्हें पैसे बांटे जा रहे हैं और बीजेपी के नेता प्रवेश वर्मा रंगे हाथों पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं। ये ही नहीं आतिशी ने एक फोटो भी जारी किया था। जिसमें उन्होंने दावा किया था कि नई दिल्ली में स्थित बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास पर महिलाओं को 11,00-11,00 रुपए बांटे जा रहे हैं।
आतिशी के अलावा दिल्ली के पूर्व सीएम और आप संयोजक ने भी आरोप लगाया था कि इन लोगों ने उनकी विधानसभा सीट पर वोटों को खरीदने का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए एक-एक हजार रुपये कैश में दिए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- IRCTC Down: रेलवे टिकटिंग सेवा फिर ठप, देशभर में लाखों लोग परेशान, तत्काल टिकट बुकिंग में आई रुकावट