Delhi Police New Year 2025 Plan: अगर आप नए साल के दिन दिल्ली में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है दिल्ली पुलिस ने नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। दिल्ली पुलिस ने हाल के बम धमाकों और धमकी भरे ईमेल्स को ध्यान में रखते हुए नए साल के जश्न को सुरक्षित बनाने के लिए विशेष सुरक्षा प्रबंध किए हैं। कनॉट प्लेस, खान मार्केट, सरोजिनी नगर और लाजपत नगर जैसे व्यस्त इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई है।
10 हजार पुलिसकर्मी तैनात, बॉर्डर पर भी अलर्ट
दिल्ली के प्रमुख इलाकों और बॉर्डर पर अतिरिक्त पिकेट, बैरिकेड और अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। पड़ोसी राज्यों हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आने वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। साथ ही नए साल की रात ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने और बाइक पर स्टंट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की योजना बनाई है। दोषी पाए जाने पर उनके वाहन तुरंत जब्त किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: दिल्ली की सड़कों पर धीमी होगी वाहनों की रफ्तार, ट्रांसपोर्ट विभाग को भेजा जाएगा सर्कुलर
होटल, रैन बसेरों और बस स्टैंड पर विशेष जांच अभियान
पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल और रैन बसेरों की जांच शुरू कर दी है ताकि अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान की जा सके। यह अभियान दिल्ली को सुरक्षित रखने के लिए चलाया जा रहा है। कनॉट प्लेस जैसे प्रमुख इलाकों में कमांडो दस्ते और बम स्क्वॉड की तैनाती की गई है। सीसीटीवी के जरिए संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है।
ये भी पढ़ें: द्वारका में डॉक्टर को घर बुलाकर की 9 लाख की ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार
जनता से सहयोग की अपील
पुलिस ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि वे अपने आसपास की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। इससे आतंकी घटनाओं और कानून-व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा। दिल्ली पुलिस का उद्देश्य है कि नए साल का जश्न शांतिपूर्ण और सुरक्षित रहे। सभी सुरक्षा बल पूरी तरह से अलर्ट पर हैं, ताकि हर किसी के लिए यह उत्सव यादगार बन सके।