Delhi Assembly Election 2024: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को वालेंटियर्स में जोश भरा और मुफ्त की रेवड़ी (फ्री सेवाओं) को घर-घर पहुंचाने का मंत्र दिया। गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल पार्टी के सभी विंग के हर वालंटियर्स से खुद सीधा संपर्क कर रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए महिला विंग के सभी वालंटियर्स से संपर्क साधा। उन्हें मुफ्त को रेवाड़ी को घर-घर तक पहुंचाने का ना सिर्फ मंत्र दिया, बल्कि उनसे जमीनी हकीकत भी समझी।

महिला वर्कर ने की केजरीवाल से बातचीत

बातचीत के दौरान वालंटियर्स ने केजरीवाल को बताया कि जनता फिर से अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहती है। अरविंद केजरीवाल से बातचीत करने के लिए महिला विंग की अध्यक्ष सारिका चौधरी और उनके साथ 500 से अधिक महिला वालंटियर्स इस वीडियो कॉल से जुड़ीं। महिला विंग ने अरविंद केजरीवाल को बताया कि वह घर-घर जा रही हैं और छोटी-छोटी बैठकें कर छह रेवड़ियों पर लोगों के साथ चर्चा कर रही हैं। इस दौरान कई महिला वालंटियर ने केजरीवाल से बात की। महिलाओं ने कहा कि आप बहुत अच्छा काम कर रहें हैं।

मेहनत से लगे रहोगे तो परिणाम सुखद आएगा

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी जमीन पर बहुत मेहनत कर रहे हैं। आप सभी की इस मेहनत का परिणाम भी सुखद आयेगा। आप सभी इसी तरह मेहनत से लगे रहें। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप सभी ज्यादा से ज्यादा बैठकें करने की कोशिश करें। कई टीम बनाकर अपनी एरिया में लोगों के साथ बैठक करें। इन बैठकों में छह रेवड़ियों को जनता को विस्तार से बताएं। छह रेवड़ियों के फायदे और उसने बंद होने के नुकसान भी बताएं, ताकि जनता सही निर्णय कर सके। 

ये भी पढ़ें:- AAP leader Raghav Chadha: राज्यसभा में राघव चड्ढा ने दिल्ली में कानून व्यवस्था पर बहस की उठाई मांग, देखें नोटिस