Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को विश्वास नगर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार आई तो सभी मोहल्ला क्लीनिक बंद करा दिए जाएंगे। इसलिए कमल का बटन मत दबाना।
ये भी पढ़ें- Delhi Elections 2025: बीजेपी नेता कैलाश गहलोत का बड़ा दावा, दिल्ली में आएगी भाजपा सरकार, आम आदमी पार्टी होगी साफ
दरअसल, आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अभी बीजेपी वालों ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है। जिसमें बीजेपी वालों ने साफ-साफ लिख दिया कि मोहल्का क्लीनिक बंद किए जाएंगे। इन्हें शर्म नहीं आती। केजरीवाल ने लोगों से पूछा कि बंद होने चाहिए या नहीं, फायदा होता है या नहीं होता। पांच करोड़ लोगों ने पिछले पांच सालों में अपना इलाज कराया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार बनने के बाद मैं आप सभी के बिजली और पानी के गलत बिल माफ करा दूंगा। हमने डीटीसी बसों में महिलाओं के लिए यात्रा फ्री की है। 20 राज्यों में बीजेपी की सरकार है और एक भी राज्य में बसें महिलाओं के लिए फ्री नहीं है।
दिल्ली में किराएदारों को देंगे फ्री बिजली और फ्री पानी
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि हमने दिल्ली में पानी और बिजली फ्री कर दी है, लेकिन मुझे पता चला है कि किरायेदारों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है। इसलिए हम एक ऐसी योजना लाएंगे जिससे किरायेदारों को भी मुफ्त पानी और मुफ्त बिजली मिलेगी।
आप संयोजक ने आगे कहा कि दिल्ली में आधी सरकार हमारी (AAP) है, आधी सरकार बीजेपी की है। हमारी सरकार की ओर से जो भी विकास कार्य किए गए है, उसके बारे में मैंने आप सबको बताया है। बीजेपी ने पिछले 10 साल में क्या किया है'' ? उन्होंने कुछ नहीं किया और उन्हें केवल दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन आज दिल्ली में गैंगवार हो रहे हैं, महिलाएं अपने घरों से बाहर नहीं निकल रही हैं, व्यापारियों को फिरौती के फोन आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव में महिला वोटर्स पर खास नजर, जानिए किस पार्टी ने कितनी महिलाओं को दिया टिकट?