Arvind Kejriwal in Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने दिल्लीवासियों को भरोसा दिलाया है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो राजधानी की सीवर समस्या को प्राथमिकता के साथ हल किया जाएगा।
सीवर की समस्या से जूझ रहीं कच्ची कॉलोनियां
अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि दिल्ली में 1792 कच्ची कॉलोनियां हैं, जहां पहले विकास के कामों की अनुमति भी नहीं थी। केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी पिछली सरकार ने इन कॉलोनियों में सीवर पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू किया और लगभग हर कॉलोनी में सीवर नेटवर्क तैयार किया। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कुछ स्थानों पर अभी काम अधूरा है।
पुरानी सीवर लाइनों की समस्या पर ध्यान
केजरीवाल ने कहा कि कई कॉलोनियों में सीवर पाइपलाइन बहुत पुरानी हो चुकी है, जिसके कारण ओवरफ्लो और सीवर लीक जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। उन्होंने यह भी चिंता व्यक्त की कि कई इलाकों में सीवर का पानी पीने के पानी से मिल रहा है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है।
सत्ता में आते ही युद्ध स्तर पर काम का आश्वासन
अरविंद केजरीवाल ने वादा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो पुरानी और खराब सीवर लाइनों को प्राथमिकता के आधार पर बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद हम सभी इलाकों में सीवर की पाइपलाइनों को बदलेंगे और सफाई का काम करवाएंगे। यह हमारी जिम्मेदारी है कि दिल्ली के लोगों को साफ और स्वस्थ माहौल मिले।
ये भी पढ़ें: अमित शाह ने जारी किया बीजेपी के संकल्प पत्र का पार्ट-3, बोले- केजरीवाल जैसा झूठ बोलने वाला शख्स नहीं देखा
केजरीवाल की जनता से की अपील
उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके इलाके में सीवर से संबंधित कोई समस्या है, तो घबराएं नहीं। आपकी समस्याओं को हल करना हमारी प्राथमिकता है। हमारी सरकार बनने के बाद हर क्षेत्र में काम किया जाएगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा दिल्ली की बुनियादी समस्याओं को हल करने का काम किया है। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सरकार ने पिछली बार बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया था, और इस बार उनकी प्राथमिकता सीवर और सफाई होगी।
ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने खुद को बताया अकेला ईमानदार, AAP ने पीएम मोदी, शाह और राहुल गांधी को भी बताया बेईमान