Delhi Assembly Elections 2025: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा दिल्ली में रमेश बिधूड़ी को सीएम पद का चेहरा बनाएगी और इसका औपचारिक ऐलान बीजेपी अगले एक दो दिन में कर सकती है। हालांकि, BJP की ओर से सीएम चेहरे को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
दरअसल, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली की जनता की ओर से मांग करता हूं कि रमेश बिधूड़ी जी बताएं कि उन्होंने 10 साल बतौर सांसद दिल्ली के लिए क्या-क्या काम किए है। वो दिल्ली की जनता को बताएं कि उनका विजन क्या है, दिल्ली को लेकर। जब उनका औपचारिक रूप से ऐलान हो जाएगा तो बीजेपी अपने सीएम कैंडिडेट की आप के मुख्यमंत्री चेहरे से सार्वजनिक डिबेट कराएं। ताकि, देश और दिल्ली की जनता को पता चल सके कि वोट किसको देना है और किसने दिल्ली के लोगों के लिए काम किया है। केजरीवाल ने आगे कहा कि हम अगले एक दो दिन का इंतजार करेंगे।
केजरीवाल ने बिधूड़ी को दी चुनौती
वहीं अरविंद केजरीवाल ने BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि जब बीजेपी औपचारिक रूप से रमेश बिधूड़ी को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दें, तब वह सारे देश की मीडिया और जनता के सामने आप के सीएम उम्मीदवार के रूप में मुझसे बहस करें। इससे पहले दिल्ली की सीएम आतिशी ने दावा किया था कि बीजेपी रमेश बिधूड़ी को ही अपना सीएम चेहरा घोषित करेगी। उन्होंने ये भी कहा था कि बीजेपी ऐसा इसलिए करेगी क्योंकि भाजपा में जो सबसे ज्यादा भद्दी बातें करता है और गालियां देता है, वो पार्टी में बहुत तेजी से आगे जाता है।