Arvind Kejriwal Health: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई है। सीएम केजरीवाल को सीबीआई आज बुधवार को सुबह दिल्ली शराब घोटाले मामले में पेश करने के लिए तिहाड़ जेल से लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची। इस दौरान ही अरविंद केजरीवाल का कोर्ट में शुगर लेवल गिर गया।
अरविंद केजरीवाल की तबीयत हुई खराब
दरअसल, केंद्रीय जांच ब्यूरो मुख्यमंत्री अरविंद को आज बुधवार सुबह पेशी के लिए तिहाड़ जेल से लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में पहुंची। कोर्ट में पेशी के बाद सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने कोर्ट से अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए पांच दिन की कस्टडी मांग की थी। सुनवाई दौरान ही सीएम अरविंद केजरीवाल की अचानक तबीयत खराब हो गई। उनका शुगर लेवल गिर गया।
अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में तबीयत खराब होने की जानकारी दी। जिसके बाद सुनवाई को रोका गया और उन्हें कोर्ट स्टाफ के रूम ले जाया गया। उनको चाय और बिस्किट खाने की कोर्ट ने इजाजत दी। इसके बाद उन्हें कोर्ट रूम में वापस लाया गया।
कोर्ट ने सीबीआई से पूछा अभी ही गिरफ्तारी क्यों हुई ?
कोर्ट ने सीबीआई के वकील से पूछा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी अभी ही क्यों हुई। इसपर सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि इससे पहले उन्हें सुप्रीम कोर्ट की ओर से चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी गई थी। अगर, इस दौरान उन्हें गिरफ्तार किया जाता, तो गलत संदेश जाता। हम सुप्रीम कोर्ट की गरिमा को कम नहीं करना चाहते।
सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को क्यों किया गिरफ्तार ?
सीबीआई का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल उस कैबिनेट का हिस्सा थे जिसने शराब नीति को मंजूरी दी थी। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि रिश्वत लेने के बाद दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 में हितधारकों के मन मुताबिक संशोधन किए गए। थोक विक्रेताओं के लिए प्रॉफिट मार्जिन 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया गया। इस संबंध में ही पूछताछ के लिए सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने एक दिन पहले की थी पूछताछ
दिल्ली शराब घोटाले मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने तिहाड़ जेल में मंगलवार यानी 25 जून पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए। इसके बाद आज बुधवार को सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में पेशी के बाद सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि सीबीआई की याचिका पर कोर्ट ने प्रोडक्शन वारंट जारी किया था।