Arvind Kejriwal Health:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बिगड़ती सेहत एक बार फिर आप और तिहाड़ जेल अधिकारियों के बीच विवाद का कारण बन गई है। आप नेताओं का कहना है कि जेल में अरविंद केजरीवाल का आठ किलो से ज्यादा वजन कम हुआ है। वहीं जेल प्रशासन ने दावा किया है कि केजरीवाल जानबूझकर अपना वजन कम कर रहे हैं। वह कम खाना खा रहे है। जेल प्रशासन लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रहा है।

दरअसल, आप के वरिष्ठ नेताओं ने दावा किया है कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का वजन तेजी से घट रहा है और जेल में उनका स्वास्थ्य गिरता जा रहा है, लेकिन जेल अधिकारियों का आरोप है कि इस तरह की कहानी का उद्देश्य जेल प्रशासन को धमकाना है। दरअसल, तिहाड़ जेल अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की स्वास्थ्य स्थिति से संबंधित निराधार आरोप लगा रहे हैं और स्पष्ट किया कि जेल में उनके ब्लड प्रेशर और शुगर के लेवल नियमित निगरानी की जा रही है।

अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन ने लिखा पत्र

तिहाड़ जेल के अधीक्षक ने दिल्ली सरकार के उप सचिव को सीएम केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर एक पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि केजरीवाल का वजन कम हो गया है जो चार अप्रैल को जेल में प्रवेश के दिन उनका वजन 65 किलोग्राम था, जो घटकर 61.5 किलोग्राम हो गया है। पत्र में कहा गया है, "वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार, कम मात्रा में भोजन करने या कम कैलोरी लेने के कारण वजन में कमी हो सकती है।

-उन्होंने बताया कि केजरीवाल वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी की चौबीसों घंटे निगरानी में थे। पत्र में कहा गया है, "यूटीपी (केजरीवाल) के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है और उनके महत्वपूर्ण अंगों की प्रतिदिन जांच की जा रही है। पत्र में कहा गया है कि फिलहाल केजरीवाल के ब्लड शुगर की निगरानी की जा रही है और उन्हें मेडिकल बोर्ड की सलाह के अनुसार ट्रीटमेंट और डाइट दी जा रही है।

-जेल अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली के कुछ मंत्रियों, एक सांसद और आप के अन्य विधायकों द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से निराधार आरोप लगाए गए थे। पत्र में कहा गया है, 'इस तरह की कहानी जेल प्रशासन को धमकाने के इरादे से झूठी जानकारी और छिपे हुए उद्देश्यों से जनता को भ्रमित और गुमराह करती है.'

-जेल अधिकारियों ने यह भी कहा कि केजरीवाल को उनकी सभी बीमारियों का पर्याप्त उपचार मुहैया कराया जाता था और वह नियमित रूप से दिन में तीन बार घर का बना खाना खाते थे।

-वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने रिपोर्ट में कहा है कि केजरीवाल टाइप-2 मधुमेह मेलिटस, पुरानी खांसी/ब्रोंकाइटिस के साथ पुरानी कब्ज से पीड़ित हैं और लगातार शरीर का वजन कम होने, शरीर में दर्द, कमजोरी और हाइपोग्लाइकेमिया की शिकायत है।
 

तिहाड़ प्रशासन की रिपोर्ट पर आप नेता संजय सिंह ने दी प्रतिक्रिया 

वहीं तिहाड़ प्रशासन की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए आप नेता संजय सिंह ने कहा कि तिहाड़ जेल ने स्वीकार किया है कि केजरीवाल के बल्ड शुगर का स्तर कई गुना कम हो गया है। उन्होंने कहा कि इससे व्यक्ति कोमा में जा सकता है और ब्रेन स्ट्रोक से पीड़ित हो सकता है।

13 जुलाई को संजय सिंह ने किया था दावा 

बता दें कि इससे पहले आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने 13 जुलाई को दावा किया था कि जेल में रहते हुए केजरीवाल का 8.5 किलोग्राम वजन कम हो गया है जो गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सत्ता को बरकरार रखने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया था।