Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक और बड़ा ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने कहा कि फिर से दिल्ली की सत्ता में आने पर किरायेदारों को भी फ्री बिजली और फ्री पानी का लाभ दिया जाएगा। यह घोषणा उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की है। 

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जो लोग किराए पर रहते हैं, बडे़ दुख की बात हैं कि उन्हें अभी फ्री बिजली और पानी का लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने फैसला लिया है कि चुनाव जीतने के बाद किराएदारों का ये दोनों सुविधाएं मुफ्त में दी जाएगी। इसके लिए योजना लाई जाएगी और एक पूरा सिस्टम तैयार किया जाएगा।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं जहां भी जाता हूं, किराएदार मुझे घेर लेते हैं। वो कहते हैं कि आपके अच्छे स्कूल का लाभ हमें मिल रहा है, मौहल्ला क्लीनिकों का लाभ मिल रहा है, अस्पताल में लाभ मिल रहा है, फ्री में तीर्थ यात्रा कर रहे हैं, फ्री में बसों में सफर का लाभ मिल रहा है। लेकिन, हमें फ्री बिजली-पानी का लाभ नहीं मिल रहा है। इसलिए मैं आज किराएदारों के लिए ऐलान कर रहा हूं कि दिल्ली में चुनाव जीतने के बाद सभी किराएदारों को भी फ्री पानी और फ्री बिजली का लाभ दिया जाएगा।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अधिकतर पूर्वांचल से लोग आते हैं, जो किराए पर रहते हैं और बहुत गरीब होते हैं, मैंने देखा है कि एक-एक बिल्डिंग में 100-100 लोग रह रहे हैं और इतनी गरीबी की हालत में जब उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिलता तो उन्हें आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

बीजेपी डरी हुई है इसलिए फिल्म की स्क्रीनिंग रुकवा दी

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दूसरा मुद्दा ये है कि आम आदमी पार्टी पर एक फिल्म बनी है। इस फिल्म को आज पत्रकारों को दिखाना था। लेकिन, पुलिस ने इसे रुकवा दिया। इसमें किसी भी तरह का प्रचार नहीं किया जा रहा था। यह एक प्राइवेट स्क्रीनिंग थी। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा डरी हुई है। इसलिए इसे रुकवा दिया गया। इस फिल्म में दिखाया गया कि कैसे आप नेताओं ने बीजेपी की साजिशों का सामना किया है। उन्होंने ये भी कहा कि प्राइवेट स्क्रीनिंग के लिए चुनाव आयोग की परमिशन लेने की जरूरत नहीं होती है।'

ये भी पढ़ें- Delhi Elections 2025: दिल्ली की सभी सीटों पर कौन किसे देगा टक्कर, चुनावी रण में भाजपा, आप और कांग्रेस के उम्मीदवार