Delhi 15 Candidates RPI (Athawale): दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का मुकाबला दिलचस्प हो चुका है। 70 सदस्यीय विधानसभा में सत्ता पाने के लिए जहां INDIA ब्लॉक और NDA गठबंधन आमने-सामने हैं, वहीं कई क्षेत्रीय और छोटी पार्टियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। एनडीए में शामिल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने 15 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। वहीं, अजीत पवार की एनसीपी ने भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है, जो दिल्ली के राजनीतिक समीकरणों को और पेचीदा बना सकती है।
बहुजन समाज पार्टी (BSP) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने भी चुनाव में उतरने की घोषणा कर दी है। AIMIM 10 से ज्यादा मुस्लिम बहुल सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, जबकि BSP सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की योजना बना रही है। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के चुनाव 5 फरवरी को होंगे, जबकि मतगणना 8 फरवरी को की जाएगी। इस बार एनडीए में शामिल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले ) ने भी अपने 15 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान किया है।
आरपीआई (अठावले) ने घोषित किए 15 उम्मीदवार
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने अपने 15 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इनमें सुलतानपुर माजरा सुरक्षित सीट से लक्ष्मी, कोंडली सुरक्षित सीट से आशा कांबले, तीमारपुर से दीपक चावला, पालम से वीरेंद्र तिवारी, नई दिल्ली से शुभी सक्सेना, पटपड़गंज से रणजीत, लक्ष्मी नगर से विजय पाल सिंह, नरेला से कनहिया, संगम विहार से तेजिंदर सिंह और सदर बाजार से मनीषा को उम्मीदवार बनाया गया है।
छोटे दलों ने भी कस ली कमर
दिल्ली के चुनावी समर में आरपीआई (अठावले) के अलावा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) जैसे छोटे दल भी अपनी ताकत आजमाने की तैयारी में हैं। एआईएमआईएम 10 से अधिक मुस्लिम बहुल सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि बसपा ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की योजना बनाई है।
आरपीआई (ए) के प्रत्याशियों की लिस्ट:
- सुल्तानपुर माजरी (एससी) - लक्ष्मी
- कोंडली (एससी) - आशा कांबले
- तिमारपुर - दीपक चावला
- पालम - वीरेंद्र तिवारी
- नई दिल्ली - शुभी सक्सेना
- पटपड़गंज - रणजीत
- लक्ष्मी नगर - विजय पाल सिंह
- नरेला - कन्हैया
- संगम विहार - तजिंदर सिंह
- सदर बाजार - मनीषा
- मालवीय नगर - राम नरेश निशाद
- तुगलकाबाद - मंजूर अली
- बदरपुर - हर्षित त्यागी
- चांदनी चौक - सचिन गुप्ता
- मटियाला महल - मनोज कश्यप
नई पार्टियों ने भी दिखाई दिलचस्पी
इन दलों के अलावा भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतरने का ऐलान किया है। बीएलपी के संस्थापक और अमेरिका में चिकित्सक रहे मुनीश कुमार रायजादा नई दिल्ली सीट से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ताल ठोंकेंगे।
ये भी पढ़ें: अजित पवार ने दिल्ली चुनाव के लिए जारी की पहली लिस्ट, 11 उम्मीदवारों में 4 मुस्लिम नाम शामिल
दिलचस्प होगा चुनावी मुकाबला
छोटे दलों की सक्रियता और आरपीआई (अठावले) के मैदान में उतरने से चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है। एनडीए की इस सहयोगी पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा से राजनीतिक समीकरण बदलने की संभावना है। अब देखना यह है कि दिल्ली के मतदाता इन दलों को कितना समर्थन देते हैं।
ये भी पढ़ें: मुस्लिम बहुल इलाकों पर ओवैसी की नजर, 10-12 सीटों पर AIMIM उतारेगी उम्मीदवार