Delhi Government School: दिल्ली की सीएम आतिशी ने गुरुवार को रोहिणी सेक्टर-27, पॉकेट सी-2 स्थित एक शानदार स्कूल के उद्घाटन के मौके पर यह संबोधन दिया। उन्होंने इस स्कूल को आसपास के बच्चों को समर्पित करते हुए कहा कि देशभर से लोग दिल्ली में अपने बच्चों को अच्छी जिंदगी देने का सपना लेकर आते हैं और अपनी शिक्षा क्रांति से अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी के इस सपने को पूरा करने का काम किया है। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शरद चौहान सहित संबंधित अधिकारी भी रहे।

2 हजार से अधिक बच्चे पढ़ सकेंगे

सीएम आतिशी ने कहा कि 2015 में दिल्लीवालों ने चमत्कार किया, अरविंद केजरीवाल को अपना मुख्यमंत्री बनाया और उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों की कायापलट कर दी। इस शानदार स्कूल की बदौलत अब आसपास के 2000 से ज्यादा बच्चों को पढ़ने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। दिल्ली में आप की सरकार देश की इकलौती ऐसी सरकार जिसनें लगातार 10 सालों से अपने बजट का सबसे बड़ा हिस्सा शिक्षा पर लगाकर दिल्ली के बच्चों का भविष्य संवारा है।

जानिए स्कूल में क्या मिलेगी सुविधाएं

आतिशी ने कहा कि गरीब परिवारों के बच्चों को ऐसे स्कूल, ऐसी शिक्षा आगे भी मिलती रहे इसलिए दिल्लीवालों को फरवरी में दोबारा शिक्षा पर काम करने वाली सरकार चुननी होगी। उन्होंने कहा कि चार मंजिल वाले इस नए स्कूल में 121 कमरे, 10 अत्याधुनिक लैब, सेंट्रल लाइब्रेरी, लिफ्ट, शानदार एमपी हॉल सहित तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं मौजूद हैं। सीएम आतिशी ने कहा कि हमने शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजा। पिछली सरकारों में मंत्री-मुख्यमंत्री, नेता विदेश जाते थे।

लेकिन दिल्ली की सरकार पहली ऐसी सरकार बनी जिसनें सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की विदेशों में ट्रेनिंग के लिए भेजा ताकि वो दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को वर्ल्ड क्लास शिक्षा दे सके। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली सरकार के स्कूलों में बच्चों को अत्याधुनिक लैब मिलते है, शानदार पढ़ाई मिलती क्योंकि दिल्ली के लोगों ने एक सही सरकार को चुना, शिक्षा पर काम एक समय ऐसा था जब स्कूल टूटे-फूटे होते थे।

गरीब का बच्चा सरकारी स्कूल में आकर गरीब रहने को मजबूर था। लेकिन आज दिल्ली के सरकार ने जो शानदार सरकारी स्कूल बनवाये हैं, उससे आज गरीब का बच्चा गरीब नहीं रहेगा, बड़ी नौकरी करेगा, बिजनेस करेगा और एक ही पीढ़ी में अपने परिवार को गरीबी से बाहर निकाल लेगा। ये है दिल्ली सरकार की शिक्षा क्रांति।

ये भी पढ़ें:- स्वाति मालीवाल का केजरीवाल पर हमला: बोलीं- 'गुंडा विभव कुमार को मिल रहे बड़े इनाम, सीएम मान सिर्फ रबर स्टाम्प'