Harsh Malhotra Becomes Cabinet minister: पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हर्ष मल्होत्रा को मोदी कैबिनेट 3.0 में जगह दी है। पहली बार सांसद बने हर्ष मल्होत्रा ने बीते दिन 9 जून को राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्य़क्रम में बतौर मंत्री पद व गोपनीयता की शपथ ली। हर्ष पंजाबी समाज से आते हैं। ऐसे में पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पंजाबी वोटरों को साधने की कोशिश की है। इससे पहले मोदी के पिछले कार्यकाल में नई दिल्ली सीट की तत्कालीन सांसद मीनाक्षी लेखी को राज्य मंत्री बनाया गया था। हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है मल्होत्रा को कौन से मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जाती है।

कुलदीप कुमार को हराकर बनें सांसद 

हर्ष मल्होत्रा बीजेपी दिल्ली के महासचिव रह चुके हैं। जबकि 2015 से 2016 के बीच पूर्वी एमसीडी के मेयर पद भी रह चुके हैं। हर्ष मल्होत्रा ने 2012 में पूर्वी दिल्ली के वेलकम कॉलोनी से निगम पार्षद का चुने गए थे। पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट में हर्ष मल्होत्रा ने आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को 93663 वोटों के अंतर मात देकर सांसद बने हैं। उनके प्रचार में करने में कई केंद्रीय मंत्री समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार किया था।

हर्ष मल्होत्रा का राजनीतिक सफर 

हर्ष मल्होत्रा ने 1984 में बीजेपी की यूथ विंग से जुड़कर राजनीति में कदम रखा। मल्होत्रा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष और जिला सचिव रहे। राम मंदिर आंदोलन के दौरान भी उन्होंने संगठन के लिए बढ़ चढ़कर काम किया। इसके बाद 2005 में उन्हें जिला महामंत्री और 2007 में शाहदरा जिले का अध्यक्ष बने। उन्होंने 2012 में एमसीडी का चुनाव भी लड़ा और वेलकम कॉलोनी से पार्षद चुने गए।

ये भी पढ़ें:- मोदी 3.0 कैबिनेट में नहीं दिखेंगे ये 20 प्रमुख चेहरे, जानें कौन-कौन शामिल?

वह तीन साल तक ईस्ट एमसीडी की एजुकेशन कमेटी के चेयरमैन भी रहे। 2015 में उन्हें मेयर बनाया गया। आगे चलकर वह पार्टी के प्रदेश महामंत्री बने और अभी तक उस पद पर बने हुए थे। हर्ष मल्होत्रा पिछले 24 साल से अंगदान को प्रमोट करने वाली दधीचि देहदान समिति से भी जुड़े हुए हैं और 2017 से इसके अध्यक्ष भी हैं। हर्ष मल्होत्रा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री हासिल की है।