Letter to Pravesh Verma: दिल्ली की चांदनी चौक और बल्लीमारान में विधानसभा क्षेत्रों में टूटी सडकें, सीवर जाम और गंदगी के कारण कई इलाकों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने PWD और जल बोर्ड मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को पत्र लिखा। इस पत्र में उन्होंने इन इलाकों में तुरंत कार्रवाई की मांग की।

चांदनी चौक और बल्लीमारान में सबसे बड़े थोक मार्केट

उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि नया बाजार, फतेहपुरी, खारी बावली और चर्च मिशन रोड ऐसे इलाके हैं, जहां की हालत बेहद खराब है। इन्हें तुरंत सुधार की जरूरत है। चांदनी चौक और बल्लीमारान विधानसभा में सबसे बड़े थोक मार्केट हैं। यहां पर ड्राईफ्रूट, मसाले, आचार-मुरब्बा, पान-तंबाकू,चांदी का वर्क, मिठाइयां आदि का कारोबार होता है। इन इलाकों में रोजाना करोड़ों का व्यापार होता है और यहां से सरकार को अच्छा खासा टैक्स मिलता है। इसके बावजूद भी इन इलाकों की हालत खस्ताहाल है। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली की सड़कों पर नहीं दिखेंगे गड्ढे: PWD ने बताया गड्ढे खत्म करने का डेडलाइन, जानें कब तक मिलेगी छुटकारा

इन समस्याओं से कराया रूबरू

बारिश हो या न हो इन इलाकों में सीवर हमेशा जाम रहते हैं और सड़कों पर गंदा पानी बहता रहता है। कई इलाकों में तो सड़कें भी टूटी पड़ी हैं। इसके अलावा यहां के लोग अक्सर पानी की समस्या से गुजरते हैं। जल बोर्ड की लापरवाही के कारण अक्सर इन इलाकों में2-3 दिन पानी की सप्लाई बंद रहती है। लोग महंगी कीमत पर ग्राउंड वॉटर खरीदने को मजबूर हैं। साल 2022 तक इन इलाकों में सफाई की स्थिति तब भी बेहतर थी लेकिन 2022 के बाद से आम आदमी पार्टी का पार्षद बनने के बाद सफाई व्यवस्था भी खराब हो गई। कई इलाकों में कूड़ा-कचरा पड़ा रहता है। 

विपक्षी सरकारों पर साधा निशाना

प्रवीण ने आरोप लगाया कि 1998 के बाद से इन इलाकों में कांग्रेस और आप के विधायक रहे हैं लेकिन उन लोगों ने केवल मुस्लिम और अनुसूचित जाति बहुल इलाकों पर ही ध्यान दिया। चांदनी चौक और बल्लीमारान इलाकों में हिंदू बाहुल्य इलाकों को लगातार नजरअंदाज किया गया है। 

10 सालों से नहीं हुई सीवर लाइन की सफाई

प्रवीण कपूर ने अपनी चिट्ठी में आगे लिखा कि फतेहपुरी, खारी बावली, चर्च मिशन रोड, मुखर्जी मार्ग, तिलक बाजार, नया बाजार, एस.पी. और लाहौरी गेट इलाकों की मुख्य सड़कों का हाल सबसे ज्यादा खराब है। साथ ही कटरा ईश्वर भवन, कटरा मेदगान, गली तेलियान, गांधी गली, टायर मार्केट, कटरा हुसैन बख्श, पीली कोठी, गली हिंगा बेग और गड़ोदिया मार्केट इलाकों की हालत भी खराब है। इतना ही नहीं, चांदनी चौक, नया बाजार ड्रेन, एस.पी. मुखर्जी मार्ग समेत कई इलाकों में 10 सालों से ट्रंक सीवर लाइन की सफाई तक नहीं हुई है। 

ये भी पढ़ें:- आप का हमला जारी: '2500 रुपए खाते में आने का इंतजार कर रहे', आतिशी ने बीजेपी के चुनावी वादों को लेकर किया प्रदर्शन