Delhi: दिल्ली देहात के ग्रामीण क्षेत्र आज बदतर स्थिति में है तो उसका सबसे बड़ा कारण है कि दिल्ली के किसानों के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सौतेला व्यवहार। दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मेरा बूथ सबसे मजबूत के ध्येय के साथ 'गांव चलो बूथ चलो अभियान' के अंतर्गत शुक्रवार को ताजपुर गांव में अपने प्रवास के दौरान वहां उपस्थित ग्रामीण किसानों को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं।

अरविंद केजरीवाल कर रहे सौतेला व्यवहार

सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें बदतर स्थिति में हैं और पिछले नौ सालों में अरविंद केजरीवाल सरकार ने एक भी राशनकार्ड नहीं बनाया है। सचदेवा ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उसका समाधान करने का वायदा किया। इसके अलावा गांव के खिलाड़ियों के घर जाकर उनका उत्साह वर्धन किया। वहीं, किसान मोर्चा के अध्यक्ष विनोद सहरावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा एक मात्र ऐसी पार्टी है जो गरीब अंतोदय के लिए कार्य करती है। इस मौके पर बूथ अध्यक्ष प्रवीण बाल्यान, निगम पार्षद जनता देवी, मोर्चा महामंत्री वेदपाल मान, सुमित चौहान और मंडल अध्यक्ष कुलदीप चौहान के अलावा गांव समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सचदेवा ने कहा कि अपना काला चेहरा चमकाने के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने वृद्ध पेंशन बंद करके उन पैसों को अखबारों के विज्ञापनों में इस्तेमाल किया जो कि शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि गांव का किसान पूरे देश का पेट भरता है, इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि हम उनकी समस्याओं का समाधान करें।

गरीब विरोधी है केजरीवाल सरकार- सचदेवा

सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के अंदर प्रधानमंत्री आवास योजना को लागू नहीं किया, लेकिन जहां झुग्गी वहीं मकान के तहत केन्द्र सरकार ने 3024 फ्लैट्स बनाकर गरीबों को दिए और साथ ही अभी 4000 फ्लैट्स बनकर तैयार हैं, जो जल्द ही आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली राज्य में एक ऐसी सरकार है जो गरीब विरोधी है और अब समय आ गया है कि हम केजरीवाल की जनता विरोधी सरकार को उखाड़ फेकेंगे।