Delhi Building Collapse: दिल्ली में भारी बारिश के बीच मॉडल टाउन इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया। मॉडल टाउन इलाके में देखते ही देखते एक दो मंजिला बिल्डिंग ढह गई। इस हादसे में तीन लोग मलबे के नीचे दब गए। हादसे की सूचना पाते ही दमकल विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

मॉडल टाउन में जमींदोज हुई बिल्डिंग

दरअसल, मॉडल टाउन इलाके में शनिवार को एक पुराना मकान जमींदोज हो गया। फायर कंट्रोल रूम को दोपहर तीन बजे इसकी सूचना मिली। मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई। घटना में तीन लोग घायल हुए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा महेंद्रू एनक्लेव, गुरुद्वारा वाली गली में शाम तीन बजे हुआ। मौके पर फायर की टीम को बताया गया कि पुराने मकान को तोड़ने का काम किया जा रहा था। उसी दौरान एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। तीन मजदूर मलबे में दब गए थे, जिन्हें निकालकर अस्पताल ले जाया गया।

भारी बारिश से स्कूल की दीवार गिरी, दो बाइक सवार घायल

वहीं, बाबा हरिदास नगर थाना इलाके के दिचाऊं कलां में शुक्रवार यानी 9 अगस्त की रात पेड़ गिरने से स्कूल की दीवार ढह गई। इस हादसे में दो बाइक सवार घायल हो गए। डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि हादसा शुक्रवार शाम लगभग छह बजे हुआ। एमसीडी स्कूल की दीवार गिर गई, जिसमें दो बाइक सवार घायल हुए हैं। लगातार बारिश के कारण पहले नीम का पेड़ स्कूल की दीवार पर गिरा था। पेड़ का वजन ज्यादा होने के कारण दीवार भी ढह गई।