Delhi Adventure Places: एडवेंचर प्रेमी लोग हर एक-दो महीने में हिल स्टेशनों पर कहीं न कहीं घूमने निकल जाते हैं, लेकिन समय की रफ्तार लोगों को कई बार घूमने से रोक देती है। दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए यह जगह बहुत शानदार हैं, क्योंकि यहां आपके पैसे और समय की बचत तो होगी ही, बल्कि आप एडवेंचर ट्रिप का भी आनंद ले सकते हैं।
आप एडवेंचर करना पसंद करते हैं और आपने अभी तक बंजी जंपिंग नहीं की है, तो आपको एक बार जरूर करनी चाहिए। इन जगह पर आप वीकेंड पर भी परिवार और दोस्तों के साथ जा सकते हैं। यहां आपको बंजी जंपिंग के अलावा जिप लाइन स्टेशन, पेंटबॉल शूटिंग जैसी कई गेम मिलेंगी। जिससे आपका दिल खुश हो जाएगा।
वंडरलस्ट एक्सट्रीम एडवेंचर
वंडरलस्ट एक्सट्रीम एडवेंचर (Wanderlust Xtreme Adventures) दिल्ली के साकेत मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। यहां आपको बंजी जंपिंग के अलावा कई तरह की गेम खेलने को मिलेगी, जिसमें जिप लाइन स्टेशन, पेंटबॉल शूटिंग गेम और मल्टीपल एक्टिविटी टॉवर जैसे गेम शामिल हैं।
जगह- गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज गेट नंबर 3 के पास है। यहां मेट्रो से जाने के लिए आपको साकेत मेट्रो स्टेशन उतरना पड़ेगा।
समय- यह सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुलता है।
उम्र- यहां 14 साल से 50 साल की उम्र के लोग ही बंजी जंपिंग कर सकते हैं।
वजन- बंजी जंपिंग करने के लिए वजन 40 से 120 किलोग्राम के बीच होना चाहिए।
टिकट- बंजी जंपिंग करने के लिए 3 हजार रुपये की टिकट लगती है। वहीं, जिप लाइनिंग के लिए 1 हजार रुपये टिकट है।
पेंटबॉल गेम- यहां आप पेंटबॉल गेम का मजा 400 रुपये में ले सकते हैं।
गुरुग्राम बंजी जंपिंग प्वाइंट (Bungee Jumping In Gurugram)
जगह- गुरुग्राम में बंजी जंपिंग बैकयार्ड स्पोर्ट्स क्लब में कराई जाती है। (Backyard sports club, Gurgaon)
समय- यहां सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जा सकते हैं। यह हफ्ते में एक दिन मंगलवार को बंद रहता है।
ऊंचाई- गुरुग्राम में बंजी जंपिंग की ऊंचाई 60 मीटर है।
उम्र- बंजी जंपिंग के लिए 14 साल से 60 वर्ष तक के लोग जा सकते हैं।
वजन- गुरुग्राम में बंजी जंपिंग 110 किलोग्राम तक के लोग कर सकते हैं।
टिकट- गुरुग्राम में बंजी जंपिंग की फीस 1599 रुपये लगती है।
दिल्ली-एनसीआर के एडवेंचर प्रेमियों के लिए यह जगह सबसे बेस्ट हो सकती हैं। यहां आप अपने दिन को शानदार बना सकते हैं और अपने स्ट्रेस को भी कम कर सकते हैं।