Burger King murder Case: दिल्ली के राजौरी गार्डन में हुए बर्गर किंग हत्याकांड के मामले में फरार चल रही लेडी डॉन अन्नू का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है। जिसमें वह जम्मू के कटरा रेलवे स्टेशन पर नजर आ रही है। हालांकि, लेडी डॉन अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। दिल्ली पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, लेडी डॉन अन्नू को जम्मू के कटरा रेलवे स्टेशन पर देखा गया है। जहां से उसने मुंबई के लिए जाने वाली ट्रेन संख्या 12474 Bombay swaraj superfast पकड़ी। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन 20 जून की सुबह 10 बजकर 06 मिनट पर कटरा रेलवे स्टेशन से मुंबई के लिए निकली थी। अन्नू ने इसी दिन सुबह 9 बजकर 22 मिनट पर गेस्ट हाउस का वाईफाई भी यूज किया था। जिसके बाद वह पुलिस के डर से जल्दबाजी में ट्रेन में सवार हो गई। पुलिस के हाथ जो सीसीटीवी फुटेज लगी है, उनमें अन्नु ट्रॉली बैग के साथ तेजी से चलते हुए रेलवे स्टेशन पर जाती हुई नजर आ रही है।
लेडी डॉन अन्नु हिमांशु भाऊ की है करीबी
पुलिस की मानें, तो लेडी डॉन अन्न पुर्तगाल में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की बेहद करीबी है। विदेश में बैठकर हिमांशु भाऊ के गैंग से जुड़ी अन्नू ने हनी ट्रैप के जरिए ही मृतक अमन को अपने जाल में फंसाया था और उसे राजौरी गार्डन के बर्गर किंग आउटलेट पर लाई थी। जहां उसकी गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवक की हत्या के बाद वह भी हमलावरों के साथ मौके से फरार हो गई थी।
क्या है बर्गर किंग हत्याकांड
बता दें कि दिल्ली के राजौरी गार्डन के बर्गर किंग आउटलेट पर 18 जुलाई की शाम को करीब 3 तीन हमलावर घुसे उन्होंने अमन नाम के एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। हमलावरों की ओर से करीब 40 राउंड फायरिंग की गई। जिसमें अमन की मौत हो गई थी। अमन हरियाणा के झज्जर जिले का रहने वाला था। वह फाइनेंस और ढाबे का काम करता था।