DTC Buses: दिल्ली ट्रांसपोर्ट कारपोरेशिन बसों में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है।   दिल्ली मेट्रो की तरह अब DTC बसों में भी  डिजिटल भुगतान की सुविधा दी जाएगी। लोग NCMC खार्ड के जरिए भी टिकट खरीद सकेंगे। इश कार्ड से टिकट खरीदने पर यात्रियों को 10 फीसदी छूट दी जाएगी। वर्तमान सफर में दिल्ली की महिलाओं के लिए DTC बसों में मुफ्त बस सेवा है और पुरुषों को सफर के पैसे चुकाने होते हैं। कई बार खुले पैसों को लेकर परेशानी भी होती है। ऐसे में डिजिटल पेमेंट एक अच्छा ऑप्शन है। 

शुरू हुआ पायलट प्रोजेक्ट

बता दें कि दिल्ली में बस से यात्रा के दौरान कई बार लोगों को खुले पैसे देने व छुट्टे की परेशानी से जूझना पड़ता है। कई बार कंडक्टर और यात्री के बीच खुले पैसों को लेकर माहौल गर्म हो जाता है। ऐसे में ये सुविधा एक राहत साबित हो सकती है। फिलहाल इस नई व्यवस्था को परखने के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इसे राजघाट और हसनपुर डिपो की बसों में शुरू किया गया है। ट्रायल के दौरान यात्री पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहे हैं। इससे उत्साहित होकर डीटीसी इस सुविधा को जल्द ही पूरी दिल्ली की सभी बसों में लागू करने की तैयारी कर रही है। 

ये भी पढ़ें: महिलाओं के बाद गिग वर्कर्स को तोहफा: हेल्पर्स और डिलीवरी बॉयज के लिए योजना बना रही दिल्ली सरकार, बनाई गई समिति

इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन से करना होगा टैप

बस में चढ़ते ही अपने कॉमन मोबिलिटी (NCMC)कार्ड को इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन (ETM) से टैप करना होगा और बाहर जाते टाइम फिर से टैप करना होगा। इस प्रक्रिया के बाद कार्ड से सीधे पैसे कट हो जाएंगे। एनसीएमसी कार्ड से टिकट खरीदने पर 10 फीसदी छूट मिलेगी। इतना ही नहीं, कार्ड से पेमेंट करने पर टिकट जल्दी कटेगा। खुले पैसों की टेंशन नहीं लेनी पड़ेगी और साथ ही डिजिटल पेमेंट से दिल्ली का पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम व आधुनिक बनेगा। इसका सीधा फायदा यात्रियों को मिलेगा। 

यात्रियों को ऐसे किया जा रहा जागरुक

डीटीसी की इस नई सुविधा के बारे में जागरूक करने के लिए डीटीसी बसों में डिस्प्ले बोर्ड व अनाउंसमेंट के जरिए जानकारी दे रहा है। जल्द ही सीटों के पास स्टिकर और विज्ञापन भी लगाए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़कर डिजिटल टिकटिंग सिस्टम को अपनाएं।  

ये भी पढ़ें: Delhi Budget 2025-26: गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने वाला होगा बजट, बीजेपी मंत्री ने दिलाया भरोसा