CM Arvind Kejriwal Road Show: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार यानी 10 मई को तिहाड़ जेल से अंतरिम जमानत पर बाहर आ गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को एक जून तक, अंतरिम जमानत दे दी है। जेल से बाहर आने के बाद सीएम केजरीवाल जनता के बीच पहुंचेंगे। उन्होंने आज शनिवार सुबह पहले कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला। अब सीएम कुछ ही देर में दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली लोकसभा में रोड शो करके 'आप' की शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेता भी मौजूद हैं।

जेल में मेरा इन्सुलिन बंद कर दिया- केजरीवाल

रोड शो के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि जब उन्होंने मुझे गिरफ्तार किया, तो मैं सोच रहा था कि मेरा कसूर क्या है? मेरी तो छोटी सी पार्टी है। मेरी गलती यह है न कि मैंने दिल्ली के लोगों के लिए अच्छे स्कूल और अस्पताल बनाकर दिए। उन्होंने आगे कहा कि आप लोगों के लिए फ्री इलाज और दवाइयों का इंतजाम किया, लेकिन जब मैं तिहाड़ गया तो उन्होंने मेरा इन्सुलिन बंद कर दिया।

सीएम केजरीवाल का रोड शो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दक्षिणी दिल्ली में रोड शो करने के बाद एक महारैली को संबोधित किया। इसके बाद सीएम पूर्वी दिल्ली से AAP प्रत्याशी कुलदीप कुमार के लिए कृष्णा नगर में रोड शो किया। इस दौरान सीएम केजरीवाल लोगों से पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की।

मोदी जी अगले साल रिटायर हो रहे हैं- केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को वोट देने का मतलब अमित शाह को वोट देना होगा, क्योंकि अगले साल 17 सितंबर को मोदी जी 75 साल के हो रहे हैं। उनके रिटायरमेंट के बाद अमित शाह प्रधानमंत्री होंगे। बीजेपी वाले इंडिया ब्लॉक से प्रधानमंत्री का चेहरा जानना चाहते हैं, लेकिन मैं बीजेपी से पूछता हूं कि उनका पीएम कौन होगा?

योगी को लेकर किया बड़ा दावा

केजरीवाल ने कहा कि इन्हीं लोगों ने नियम बनाया था कि 75 पार वालों को रिटायर करेंगे। उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर को रिटायर कर दिया। वह अगले साल सेवानिवृत्त हो जाएंगे। मोदी अब अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं। क्या अमित शाह मोदीजी की गारंटी पूरी करेंगे? केवल विपक्षी नेता ही नहीं, बीजेपी के नेता भी मोदी के रडार पर हैं। केजरीवाल ने दावा किया कि अगर भाजपा सत्ता में लौटी, तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बदल देगी, क्योंकि ये पार्टी 'एक राष्ट्र, एक नेता' के रास्ते पर चल रही है।