दिल्ली में 27 साल से सत्ता से दूर भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में हरियाणा के दिग्गज मैदान में उतर गए हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को दिल्ली पहुंचे, जहां पर उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार किया। नायब सैनी दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री और करोल बाग विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार दुष्यंत गौतम के नामांकन में शामिल हुए, जहां पर उन्होंने जनता से बीजेपी उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की।

इस दौरान सैनी ने जमकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। नायब सैनी ने केजरीवाल सरकार को घेरते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों ने झूठ का शासन देख लिया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने ईमानदारी और काम के नाम पर जनता से वोट लेकर सत्ता में आए, लेकिन उन्होंने न ही ईमानदारी दिखाई और न ही अपने काम के वादों को पूरा किया।

'दिल्ली में बन रही बीजेपी की सरकार'

सीएम नायब सैनी ने चुनाव प्रचार के दौरान दावा करते हुए कहा कि इस बार दिल्ली में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काम करने वाली बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने 'आप' पर तंज कसते पिछले 10 सालों से दिल्ली का बुरा हाल बनाकर केजरीवाल ने सिर्फ झूठ बोला है और लगातार जनता को बरगलाने और शोषण करने का काम किया है। सीएम सैनी ने कहा कि दिल्ली की जनता बदलाव के लिए तैयार है और दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है।

दिल्ली को नहीं मिल रही केंद्र सरकार की सुविधाएं

हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने अपने राज्य में जीत का श्रेय दिल्ली के लोगों को भी दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी की जीत में दिल्ली के लोगों का भी योगदान रहा है। केंद्र की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोगों को 'आप' सरकार की वजह से केंद्रीय योजनाओं की लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता को मालूम है कि दिल्ली का विकास तभी हो पाएगा, जब केंद्र की सरकार ही दिल्ली में भी होगी। सीएम सैनी ने कहा कि इस बार दिल्ली में कमल का फूल खिलेगा।

मनोहर लाल खट्टर भी मैदान में उतरे

सीएम सैनी के अलावा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी दिल्ली के चुनावी मैदान में उतर गए हैं। मनोहर लाल खट्टर दिल्ली के रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता के नामांकन से पहले आयोजित हवन में शामिल हुए और रैली में रोहिणी की जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील की। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला है। खट्टर ने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी एक मजबूत पार्टी है और वह दिल्ली में अपनी सरकार बनाएगी।

दिल्ली चुनाव में हरियाणा के नेताओं ने संभाली कमान

दिल्ली में बीजेपी पिछले 27 सालों से सत्ता से दूर है, जिसकी वजह से इस बार पार्टी चुनाव में अपना पूरा जोर लगा रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित प्रदेश के कई दिग्गज नेता दिल्ली चुनाव में बीजेपी के समर्थन के लिए उतर गए हैं। बीजेपी ने अपनी चुनावी रणनीति के अनुसार नेताओं को इलाके भी बांट दिए हैं। बता दें कि दो महिला मंत्री श्रुति चौधरी और आरती राव भी दिल्ली के चुनाव में वोट मांगती नजर आएंगी। इसके अलावा राज्यसभा सांसद किरण चौधरी भी दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरेंगी।

हरियाणा के नेताओं का दिल्ली चुनाव पर बड़ा असर देखने को मिल सकता है, क्योंकि दोनों ही एक-दूसरे से सटे हुए हैं। फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसे बड़े जिले सीधे तौर पर दिल्ली से जुड़े हुए हैं और लोगों का आना-जाना भी लगा रहता है। इसके अलावा हरियाणा के 12 जिले दिल्ली एनसीआर के अंदर आते हैं। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में उतरेंगे हरियाणा के दिग्गज नेता: CM नायब सैनी होंगे स्टार प्रचारक तो खट्टर बनेंगे रणनीतिकार, विज बोले- जीत पक्की