CM Rekha Gupta: दिल्ली में 24-26 मार्च के बीच दिल्ली बजट पेश किया जाएगा। दिल्ली सरकार इसको लेकर तैयारियां कर रही है। हर क्षेत्र के लोगों के साथ विधायक और नेता मुलाकात कर रहे हैं और उनसे बजट को लेकर सुझाव मांग रहे हैं। हाल ही में सीएम रेखा गुप्ता ने कहा था कि वे दिल्ली के बजट को विकसित बजट बनाएंगी। इसके लिए वे झुग्गी-झोपड़ी वालों से लेकर युवाओं और हर क्षेत्र के प्रोफेशनल्स से मुलाकात करेंगी और बजट को लेकर चर्चा करेंगी। आज वे एबीवीपी कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने बजट को लेकर युवाओं से चर्चा की।
एबीवीपी कार्यक्रम में शामिल हुईं सीएम
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज सोमवार को NDMC कन्वेंशन सेंटर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने युवाओं से चर्चा की और दिल्ली बजट के लिए सुझाव मांगे। कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'मैं यहां ABVP के छात्रों के प्रोग्राम में आई थी। यहां देश के अलग-अलग कोने से छात्राएं आई हुई थीं और यहां उनका छात्रा संसद के रूप में कार्यक्रम हुआ। मैंने यहां युवाओं से दिल्ली के लिए उनके सुझाव भी मांगे कि वे दिल्ली को किस नजरिए से देखते हैं और बजट को लेकर उनकी क्या उम्मीदें हैं? इन छात्राओं ने देशहित में काम करने का जो संकल्प लिया है, वह अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है।
सीएम रेखा गुप्ता ने झुग्गी-बस्ती जाकर लोगों से की मुलाकात
बीते दिन सीएम रेखा गुप्ता ने आरके पुरम क्षेत्र के भंवर सिंह कैंप और नेपाली कैंप जाकर झुग्गी बस्ती के लोगों से मुलाकात की और लोगों की समस्याएं सुनी। समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। लोगों ने पानी रुक-रुककर आने, सफाई व्यवस्था खराब होने और खराब सड़कों के बारे में शिकायत की। सीएम ने इन समस्याओं का तत्काल प्रभाव से समाधान करने का आदेश दिया।
सीएम ने विकसित दिल्ली के लिए मांगे सुझाव
बता दें कि 24 से 26 मार्च के बीच विधानसभा में विकसित दिल्ली के लिए बजट पेश किया जाएगा। इसमें सरकार सभी वर्गों से सुझाव लेने की कोशिश कर रहे है।
इसके लिए हाल ही में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने व्हॉट्सएप नंबर 9099962025 और ई-मेल आईडी viksitdelhibudget-25@dethi.gov.in जारी किया था। इन माध्यमों से लोग दिल्ली बजट को लेकर अपना सुझाव दे सकते हैं।