Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में फायरब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एंट्री हो गई है। सीएम योगी दिल्ली के सियासी दंगल में उतरकर 14 जनसभाएं करेंगे। इनमें से अधिकतर इलाके मुस्लिम बहुल आबादी वाले इलाके होंगे। योजना के मुताबिक उनका रुटीन तय किया जा चुका है और दिल्ली दंगों वाले इलाकों में भी योगी आदित्यनाथ के गरजने की आवाज सुनाई देगी। 

कब होंगी जनसभाएं

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली चुनाव के लिए सीएम योगी 14 जनसभाएं करेंगे। इनमें 23 जनवरी को तीन जनसभाएं और 28 जनवरी को चार जनसभाएं होंगी। साथ ही 30 जनवरी को चार जनसभाएं और 1 फरवरी को 3 जनसभाएं संबोधित करने की योजना बनाई गई है। योगी आदित्यनाथ की जनसभाएं खासकर पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली में आयोजित की गई हैं। इन इलाकों में अधिकतर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में सीएम योगी की रैलियां की जाएंगी। इनमें कुछ ऐसे इलाके भी होंगे, जहां से दिल्ली दंगों की शुरुआत हुई थी। 

ये भी पढ़ें: भाजपा ने पेश की उम्मीदवारों की क्राइम कुंडली, जानें किस पर कौन सा केस दर्ज

इन उम्मीदवारों की ताकत बनेंगे सीएम योगी

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फायरब्रांड नेता के तौर पर जाना जाता है। वे हर चुनाव में भाजपा नेताओं के लिए रैलियां और जनसभाएं करते हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी वे दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के खिलाफ हुंकार भरने को तैयार हैं। दिल्ली में सीएम योगी कैलाश गहलोत, अजय महाबल, रवींद्र सिंह, बजरंग शुक्ला, संजय गोयल, मोहन सिंह बिष्ट, करतार सिंह तंवर, गजेन्द्र यादव, उमंग बजाज, आशीष सूद, पवन शर्मा आदि उम्मीदवारों के लिए उनके इलाकों में जनसभाएं करेंगे। 

दिल्ली में कब होंगे चुनाव

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा हो चुकी है और साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। वहीं पांच फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना तय है और साथ ही आठ फरवरी को मतगणना के बाद रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। परिणाम घोषित होने के बाद ही ये तय हो पाएगा कि दिल्ली में कौन सी पार्टी अपनी सरकार बनाएगी?

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने AAP पर साधा निशाना, उदित राज बोले- दलित विरोधी केजरीवाल को वोट मत देना