Delhi Crime News: दिल्ली में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो सहकर्मियों ने अपने साथी गोलू की हत्या कर दी। गोलू पर आरोप था कि वह लगातार उन्हें ऑफिस में अपमानित करता था, जिसके चलते दोनों आरोपियों ने बदला लेने का फैसला किया और उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है हत्या की पूरी घटना?

पुलिस को मंगलवार रात रामपुरा इलाके में एक बंद कमरे से बदबू आने की सूचना मिली। जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, तो उन्हें एक सड़ी-गली लाश मिली। मृतक की पहचान 25 साल के गोलू के तौर पर हुई। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

सोशल मीडिया रील से मिले अहम सुराग

जांच के दौरान डीसीपी (नॉर्थ-वेस्ट) भीष्म सिंह ने बताया कि गोलू सोशल मीडिया पर 30 साल के रंजीत के साथ अक्सर रील्स बनाता था। पुलिस ने रंजीत के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की, जिससे कुछ अहम सुराग मिले। इसके बाद पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की और दो आरोपियों रंजीत और 23 साल के नीरज वर्मा रामपुरा से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के सामने आरोपियों की बयानबाजी

पुलिस के मुताबिक, गोलू और आरोपी रंजीत तथा नीरज पहले एक साथ तंबू हाउस में काम करते थे और बाद में फुटवियर कंपनी में भी एक साथ काम करने लगे थे। गोलू उन्हें लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से अपमानित करता था। एक बार गोलू ने रंजीत और नीरज को शारीरिक तौर पर पीटा भी था, जिसके बाद उनकी नाराजगी और भी बढ़ गई थी।

ये भी पढ़ें: AAP और BJP के बीच जुबानी जंग तेज, आतिशी ने उठाए सवाल, रामवीर ने दिखाया 'मोदी का चेहरा'

इसके बाद, बदला लेने की भावना से प्रेरित होकर रंजीत और नीरज ने गोलू को एक सुनसान जगह पर बुलाया और लाठी से पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस इस मामले की और गहराई से जांच कर रही है। इस हत्याकांड से जुड़ी अन्य जानकारी की तलाश की जा रही है, और आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें: अतुल सुभाष और पुनीत खुराना जैसा एक और मामला: दिल्ली में तलाक के तनाव से वकील ने की आत्महत्या, नहीं मिला सुसाइड नोट