Delhi News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ रुपये मूल्य की 310 ग्राम हेरोइन के साथ चार मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह स्कूटर के जरिए हेरोइन सप्लाई करता था और अवैध तस्करी से मिले पैसों को ब्रांडेड कपड़ों और महंगे शौकों पर खर्च करता था।  

पकड़े गए आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 42 साल के रोशन लाल, 40 साल के धर्मबीर उर्फ धर्मू, 30 साल के रोहित गुसाईं उर्फ मूसा और 34 साल के दुष्यंत चोपड़ा शामिल हैं।

घटना का ऐसे हुआ खुलासा

क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह के अनुसार, एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) को तस्करों पर नजर रखने की जिम्मेदारी दी गई थी। 19 नवंबर को एक सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर शिव कुमार और उनकी टीम ने रोहिणी के सेक्टर 23 में घेराबंदी कर रोशन लाल और धर्मबीर को गिरफ्तार किया। आरोपी बिना नंबर प्लेट के एक स्कूटर से हेरोइन सप्लाई कर रहे थे। स्कूटर की तलाशी के दौरान डिक्की से 310 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जांच में पता चला कि रोशन लाल हेरोइन खरीदकर उपभोक्ताओं और अन्य तस्करों को बेचता था। 

दुष्यंत एक नशा मुक्ति केंद्र में करता है काम

रोशन लाल के मोबाइल डेटा से रोहित गुसाईं उर्फ मूसा को पकड़ने में सफलता मिली। रोहित, जो खुद भी एक ड्रग एडिक्ट है, चोरी और स्नैचिंग के चार मामलों में शामिल पाया गया। वह हेरोइन को खरीदकर नोएडा निवासी दुष्यंत चोपड़ा को बेचता था। रोहित की निशानदेही पर 26 नवंबर को नोएडा में रहने वाले दुष्यंत चोपड़ा को गिरफ्तार किया गया। दुष्यंत एक नशा मुक्ति केंद्र में काम करता है, लेकिन वह लूट, स्नैचिंग और अपहरण के 8 मामलों में भी संलिप्त है।  

इसे भी पढ़ें: नशा तस्करों ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास, 2 आरोपी काबू, लाखों की हेरोइन बरामद

तस्करों के पास से बरामद हुई हाई क्वालिटी हेरोइन

रोशन लाल NDPS एक्ट और आबकारी अधिनियम के तहत 5 आपराधिक मामलों में शामिल है। रोहित गुसाईं चोरी और स्नैचिंग के 4 मामलों में आरोपी। वहीं, दुष्यंत चोपड़ा लूट, अपहरण और स्नैचिंग के 8 मामलों में शामिल। मामले पर पुलिस ने बताया कि तस्करों के पास से बरामद हेरोइन हाई क्वालिटी की है और इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये आंकी गई है। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में ड्रग डीलर का भंडाफोड़: डेढ़ करोड़ की हेरोइन के साथ 3 अरेस्ट, एक महिला आरोपी भी शामिल